PAK v AFG T20 World Cup: मजबूत पाकिस्तान के सामने होगा अफगानिस्तान, कल होगा रोमांचक मुकाबला

बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम निश्चित तौर पर मैच में जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी लेकिन अफगानिस्तान की टीम को हल्के से नहीं लिया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2021 2:27 PM

दुबई : सुपर 12 के लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद पाकिस्तान का हौसला बुलंद है. 29 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान से है. ऐसे में अफगानिस्तानी बल्लेबाजों को पाकिस्तान की आक्रामक गेंदबाजी का सामना करना पड़ेगा. अपने दोनों ही मैचों में पाकिस्तान ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया.

यह भारत पर अब तक की पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है. वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से रौंदकर प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. भारत को अपना अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी है.

बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम निश्चित तौर पर मैच में जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी लेकिन अफगानिस्तान की टीम को हल्के से नहीं लिया जा सकता है. करारे शॉट जमाने वाले बल्लेबाजों और विश्वस्तरीय स्पिनरों की मौजूदगी में वह किसी भी टीम को चुनौती देने में सक्षम है. अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने अपने ताकतवर शॉट के दम पर पिछले मैच में स्कॉटलैंड के गेंदबाजों पर दबदबा बनाया था लेकिन अब उसका सामना ऐसे आक्रमण से है जिसे प्रतियोगिता में सबसे खतरनाक माना जा रहा है.

पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज आंख मूंदकर शॉट नहीं खेल सकते हैं. उन्हें संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी. अगर हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज और नजीबुल्लाह जादरान मैदान के चारों तरफ शॉट जमाने में माहिर हैं तो राशिद खान और मुजीब-उर रहमान जैसे विश्वस्तरीय स्पिनर अफगानिस्तान को एक बेहद संतुलित टीम बनाते हैं. अफगानिस्तान के लिये टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा विकल्प होगा क्योंकि राशिद और मुजीब विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों पर भी अंकुश लगाने की क्षमता रखते हैं.

पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी की तिकड़ी के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी. इसके अलावा पाकिस्तान के स्पिन विभाग में अनुभवी ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम और शादाब खान है जिससे अफगानिस्तान के लिए चुनौती बेहद कड़ी हो गयी है. ऐसे में अफगानिस्तान को यदि मैच में जीत दर्ज करनी है तो उसके गेंदबाजों को पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाना होगा. पाकिस्तान के शीर्ष क्रम में कप्तान आजम और मोहम्मद रिजवान ने अब तक अच्छी भूमिका निभायी है.

टीमें

अफगानिस्तान : राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, फरीद अहमद.

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, हैदर अली, सरफराज अहमद, मोहम्मद वसीम, सोहैब मकसूद.

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

(भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version