Loading election data...

Asia Cup 2022: हार के बाद फूटा अफगानी फैंस का गुस्सा, पाकिस्तानियों की कर दी कुटाई, देखें वीडियो

एशिया कप में बुधवार को पाकिस्तान के हाथों आखिरी ओवर में एक विकेट से मिली हार को अफगानी फैंस पचा नहीं पाए और स्टेडियम में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान पाकिस्तानी दर्शकों पर भी कुर्सियां फेंकी और मारपीट भी की गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2022 11:13 AM

एशिया कप (Asia Cup 2022) में बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के बाद जमकर बवाल हुआ. पाकिस्तान के हाथों आखिरी ओवर में एक विकेट से मिली हार को अफगानी फैंस पचा नहीं पाए और इस कदर आग बबूला हो गए कि स्टेडियम में ही तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान पाकिस्तानी दर्शकों पर भी कुर्सियां फेंकी. अफगानी और पाकिस्तानी दर्शकों के बीच मारपीट के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

बेहद रोमांचक था मुकाबला

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए थे. इतने कम स्कोर के बावजूद अफगानी टीम ने पाकिस्तान को जबरदस्त टक्कर दी. एक वक्त अफगानिस्तान जीत के बिल्कुल करीब पहुंच गया था. पाकिस्तान को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास सिर्फ एक विकेट बाकी था. लेकिन यहां 19 वर्षीय नसीम शाह ने दो गेंद पर दो छक्के जड़े और अपनी टीम को जीत दिलाई. इसके बाद से ही स्टेडियम में पाकिस्तानी और अफगानी दर्शकों के बीच विवाद बढ़ने लगा था.


Also Read: PAK vs AFG Highlights: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराकर भारत को भी किया बाहर, देखें तस्वीरें
मैच में आसिफ और फरीद भी आपस में भिड़े

इससे पहले 19वें ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली और अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद के बीच भी झगड़ा हुआ था. इस ओवर की 5वीं गेंद पर फरीद ने आसिफ का विकेट चटकाया था. जिसका जश्न मनाते हुए वह आसिफ के पास पहुंच गए थे. यहां आसिफ ने उन्हें अपना बल्ला दिखाया. इसी के बाद से ही स्टेडियम में तनाव का माहौल बन गया.

एशिया कप से बाहर हुआ अफगानिस्तान

आखिरी ओवर में नसीम शाह के दो छक्कों की बदौलत पाकिस्तान इस मुकाबले को एक विकेट से जीतने में कामयाब रहा. इसी जीत के साथ पाकिस्तान एशिया कप 2022 के फाइनल के लिए टिकट पक्की कर ली. वहीं अफगानिस्तान के साथ-साथ भारत भी फाइनल में पहुंचने की दौड़ से भी बाहर हो गया. बता दें कि अब 11 सितंबर को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से होगा.

Next Article

Exit mobile version