एशिया कप (Asia Cup 2022) सुपर 4 के चौथे मुकाबले में आज पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट पर शारजाह में खेला जायेगा. सुपर 4 के पहले मैच में अफगानिस्तान को श्रीलंका के हाथों हार मिली थी तो वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराया था. ऐसे में फाइनल की रेस में बने रहने के लिए अफगानिस्तान का यह मैच जीतना बेहद जरूरी है और यह भारत के लिए भी फाइनल का रास्ता खोलेगा. तो आइए जानते हैं क्या रहेगा पिच और मौसम का हाल और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.
एशिया कप में बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के बाद टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो सकता है. यदि इस मैच में अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को हरा देती है तो भारत के लिए फाइनल में पहुंचने की संभावना बन सकती है. हालांकि, ये इतना आसान नहीं होगा. पाकिस्तान के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं.
Also Read: Asia Cup 2022: अब भी फाइनल खेल सकती है टीम इंडिया, जानें कैसे होगा संभव
शारजाह क्रिकेट स्टेडिय की पिच गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा अनुकूल है. बल्लेबाजों को यहां रन बनाने में काफी मुश्किल होती है. साथ ही पिच स्लो होने की वजह से स्पिनर्स को भी काफी मदद करती है. वहीं इस पिच पर ज्यादातर मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीती है. यहां का औसतन स्कोर 150 और दूसरी पारी का 125 रहा है. दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला क सकती है.
मैच के दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जबकि ह्यूमिडिटी 44 प्रतिशत होगी. खिलाड़ियों को यहां तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में मैच बिना किसी रूकावट के पूरा होगा.
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, आसिफ अली, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन
मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरातुल्लाह जजाई, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, अज्मतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी