21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs AFG T20 WC: बाबर आजम ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, बतौर कप्तान टी20 में बनाये सबसे तेज 1000 रन

बाबर आजम अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान बतौर कप्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन भी पूरे कर लिये और भारतीय कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान की टीम ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार तीन मैचों में धमाकेदार जीत के बाद 6 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर मौजूद है.

भारत को 10 विकेट से हराने के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को पांच-पांच विकेट से हराया. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर से बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और टी20 में 22वां अर्धशतक जमाया.

Also Read: PAK vs AFG: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अफगान दर्शकों ने काटा बवाल, बिना टिकट स्टेडियम में घुसने की कोशिश

इस दौरान उन्होंने 47 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके जमाये और 51 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभायी. बाबर आजम अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान बतौर कप्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन भी पूरे कर लिये और भारतीय कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

Also Read: IND vs PAK T20 WC: फाइनल में भारत-पाकिस्तान को देखना चाहता है यह दिग्गज क्रिकेटर, कह दी बड़ी बात

बाबर ने केवल 26 पारियों में 1000 रन पूरे कर लिये, जबकि विराट ने बतौर कप्तान 1000 रन 30 पारियों में बनाये थे. बाबर ने कुछ दिनों पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे और उस मामले में भी विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा था.

बाबर ने 52 पारियों में टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो हजार रन पूरे किये, जबकि विराट कोहली ने टी20 में 2000 रन 56 पारियों में पूरे किये थे. इधर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बाबर आजम की जमकर तारीफ की और कहा, पाकिस्तानी कप्तान ने मानो विराट कोहली के रिकॉर्ड तोड़‍ने की आदत ही बना ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें