Loading election data...

PAK vs ENG Test: हार के बाद पीसीबी पर भड़के बाबर आजम, कहा- जैसा सोचा था, रावलपिंडी की पिच वैसी थी नहीं

इंग्लैंड ने एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच में पाकिस्तान को उसके घर में 74 रन से हरा दिया है. हार के बाद कप्तान बाबर आजम ने रावलपिंडी की पिच को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमें जैसा बताया गया था, हमने उसके अनुसार अपना प्लान बनाया था. लेकिन पिचे वैसी नहीं थी.

By AmleshNandan Sinha | December 6, 2022 6:37 AM
an image

पाकिस्तान को रविवार को अपने ही घर रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने चाय के बाद आखिरी सत्र में पांच विकेट चटकाकर मैच को अपने पक्ष में कर लिया. खेल के पहले ही दिन 500 से अधिक रन बनने के कारण रावलपिंडी की पिचों की आलोचना हो रही थी. अब हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इसी मामले पर पीसीबी पर निशाना साधा ओर पिच विवाद पर चुप्पी तोड़ी.

शुरू में गेंदबाजों को पिच से नहीं मिली मदद

पहले बल्लेबाजी करते हुए, इंग्लैंड ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ 506 रन बनाये, जिसमें चार शतक लगे. जब पाकिस्तान दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आया तो उसके बल्लेबाजों ने भी शतक जड़े. पिच से गेंदबाजों को कोई सहायता नहीं मिलने के कारण, रावलपिंडी की पिच की आलोचनाएं होने लगी. हार के बाद, बाबर आजम से एक रिपोर्टर ने पूछा कि पिच तैयारियों के मामले में पीसीबी ने उन्हें और टीम को कितना आराम दिया और इसमें उनके पास कितना इनपुट था.

Also Read: T20 World Cup: जोस बटलर ने इस खिलाड़ी को बताया प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बाबर आजम की राय में कोई और
पिच को लेकर कह दी बड़ी बात

बाबर ने खुलासा किया कि उन्होंने बहुत सारी जानकारी दी गयी थी लेकिन पिच को उस तरह तैयार नहीं किया गया था जिस तरह से योजना बनायी गयी थी और इसलिए पाकिस्तान टेस्ट में अपने प्रदर्शन पर लड़खड़ा गया. इससे पहले पीसीबी चीफ रमीज राजा ने भी पिचों को लेकर बयान दिया था और माना था कि पिचें वैसी तैयार नहीं हो पा रही हैं, जैसा कि टेस्ट क्रिकेट में होना चाहिए.

पिच को लेकर होती रही है आलोचना

बाबर आजम ने मैच के बाद कहा कि हमारे पास पिच को लेकर काफी इनपुट था, हमने जो प्लान किया था, जो चाह रहे थे, वैसा पिच हमें नहीं मिला. और जो हमारे प्लान थे वह दुर्भाग्य से एक्सक्यूट नहीं हो पाया. हम थोड़ा टर्निंग साइड पर जा रहे थे. वैसा प्लान था हमारा. लेकिन दुर्भाग्य से वेदर की वजह से और थोड़ी तैयारी की वजह से वैसी विकेट बन नहीं पायी. दूसरा टेस्ट मुकाबला नौ दिसंबर से मुल्तान में शुरू होगा.

Exit mobile version