23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs ENG: कामरान गुलाम ने डेब्यू मैच में ही जड़ा शतक, इंग्लैंड के खिलाफ दिखाया दम

PAK vs ENG: पूर्व कप्तान बाबर आजम की जगह टीम में शामिल कामरान गुलाम ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़कर सभी को प्रभावित किया. एक समय जब दो विकेट गंवाकर पाकिस्तान संघर्ष कर रहा था, तब गुलाम ने पारी को संभाला.

PAK vs ENG: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) ने अपने डेब्यू मैच में शानदार शतक जड़कर मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान को 259-5 के स्कोर तक पहुंचा दिया है. 29 साल के इस बल्लेबाज ने पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की, जिन्हें दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया है. इंग्लैंड की आक्रामक गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण को नाकाम करते हुए कामरान ने 118 रन बनाए. दिन का खेल समाप्त होने तक मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा क्रमश: 37 और पांच रन बनाकर नाबाद थे.

PAK vs ENG: गुलाम का लंबा इंतजार हुआ खत्म

मंगलवार को कामरान गुलाम का पाकिस्तान की टीम में जगह बनाने का लंबा इंतजार खत्म हुआ. उन्होंने 2020 के घरेलू सत्र में 1,249 रन बनाकर नेशनल रिकॉर्ड कायम किया था. तब से उन्हें पाकिस्तान की टीम की ओर से खेलने का इंतजार था, जो अब खत्म हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम 19-2 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी. इसके बाद गुलाम ने टीम की वापसी कराई. गुलाम ने तीसरे विकेट के लिए सैम अयूब के साथ 149 रन जोड़े. अयुब ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 77 रन की पारी खेली.

PAK vs ENG: शाहीन अफरीदी को बाहर किए जाने से खुश हैं ससुर शाहिद अफरीदी, कह दी बड़ी बात

IND vs NZ: सरफराज खान को मिलेगी प्लेइंग XI में जगह, भारत का यह स्टार हो सकता है बाहर

PAK vs ENG: शतक जड़कर खुश हैं गुलाम

गुलाम ने फिर रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए 65 रन जोड़े. उन्होंने स्पिनर जो रूट की गेंद पर चौका लगाकर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. वह पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले पाकिस्तान के 12वें बल्लेबाज बन गए हैं. स्टंप्स से ठीक आधे घंटे पहले गुलाम को स्पिनर शोएब बशीर ने बोल्ड कर दिया. गुलाम ने कहा कि उनका शतक उनके इंतजार का इनाम था. उन्होंने कहा, “शतक बनाना सुखद है और वह भी बाबर आजम की जगह, जो पाकिस्तान के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं.”

Gz7Cd6Oxuaaa6Jp
Pakistan vs england 2nd test

PAK vs ENG: 12 भाइयों में एक हैं गुलाम

गुलाम ने कहा, “मैंने यह सब सांस रोककर देखा, लेकिन भगवान मुझ पर बहुत मेहरबान थे. मैंने इसे एक सामान्य प्रथम श्रेणी मैच की तरह लिया और टीम की पारी की खराब शुरुआत का दबाव कभी नहीं लिया.” एक दर्जन भाइयों में से एक गुलाम ने कहा कि उनके शतक का जश्न उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर में उनके बड़े परिवार के बीच मनाया जाएगा. एक भाई व्यक्तिगत रूप से वहां मौजूद था. उन्होंने कहा कि अब यह एक पारिवारिक अवसर है, क्योंकि मेरा छोटा भाई स्टेडियम में इसे देख रहा है, इसलिए मुझे इस उपलब्धि पर गर्व है.

PAK vs ENG: बेन स्कोक्स ने की गेंदबाजी

इंग्लैंड भी एक दिन के रोमांचक खेल के बाद संतुष्ट होगा. उन्होंने लंच के बाद विकेट लेने के लिए एक शॉर्ट मिड-ऑफ और दो मिड-विकेट क्षेत्ररक्षकों को लगाया, लेकिन पिच से स्पिनरों का मदद नहीं मिली. टीम के दो बदलावों में से एक कप्तान बेन स्टोक्स ने पांच ओवर गेंदबाजी की और हैमस्ट्रिंग की चोट के कोई लक्षण नहीं दिखाए. मैथ्यू पॉट्स ने अयूब की पारी का अंत किया जब बल्लेबाज ने शॉर्ट मिड-ऑफ पर स्टोक्स को कैच थमा दिया. जबकि ब्रायडन कार्से ने सऊद शकील को चार रन पर आउट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें