14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs ENG Test: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, 500 प्लस स्कोर बनाकर भी पारी से हारा, लगी रिकॉर्ड की झड़ी

PAK vs ENG Test: पाकिस्तान को अपनी ही धरती पर पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम पारी और 47 रन से हार गई है, जबकि पहली पारी में पाक ने 500 से ज्यादा का स्कोर बनाया था.

PAK vs ENG Test: पाकिस्तान को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड टूट गए. मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में मिली इस हार को पाकिस्तान लंबे समय तक नहीं भूल पाएगा. इंग्लैंड ने शुरुआती टेस्ट के पांचवें दिन पाकिस्तान पर पारी और 47 रन से शानदार जीत दर्ज की. अपनी दूसरी पारी में 152-6 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान की वापसी की उम्मीदें उस समय टूट गईं जब वे केवल 220-9 रन ही बना पाए. लेग स्पिनर अबरार अहमद बीमारी के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे और इंग्लैंड को जीत मिली.

PAK vs ENG: जो रूट ने जड़ा दोहरा शतक

इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जैक लीच ने पाकिस्तान के निचले क्रम को ध्वस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 4 विकेट चटकाए. इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 823-7 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके सामने पाकिस्तान की टीम बौनी साबित हुई. हालांकि पाकिस्तान ने भी पहली पारी में 500 से ज्यादा का स्कोर बनाया था, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों का कोई जवाब नहीं था. जो रूट ने दोहरा और हैरी ब्रुक ने तीहरा शतक जड़ा.

PAK vs ENG: हैरी ब्रुक ने जड़ा तीसरा शतक

इस हार के साथ ही पाकिस्तान पहली टीम बन गई जिसने पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद टेस्ट मैच पारी से गंवा दिया, जो उसके निराशाजनक प्रदर्शन का नया निचला स्तर है. यह पाकिस्तान की लगातार छठी टेस्ट हार है और पिछले नौ मैचों में घरेलू मैदान पर उसकी सातवीं हार है. पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड हैरी ब्रूक के करियर के पहले तीहरे शतक और जो रूट के करियर के सर्वश्रेष्ठ 262 रनों की बदौलत 823 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिससे पाकिस्तान पार नहीं पा सका.

11101 Ap10 11 2024 000070A
PAK vs ENG: England’s Ollie Pope, left, shakes hand with Pakistan’s Aamer Jamal on the end of the first test cricket match between Pakistan and England

PAK vs ENG: टेस्ट मैचों में एक पारी में हार के बाद सबसे ज्यादा टीम स्कोर

556 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024 (पारी और 47 रन)*
492 – आयरलैंड बनाम श्रीलंका, गॉल, 2023 (पारी और 10 रन)
477 – इंग्लैंड बनाम भारत, चेन्नई, 2016 (पारी और 75 रन)
463 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, कोलकाता, 2011 (पारी और 15 रन)
459 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2010 (पारी और 25 रन)

PAK vs ENG: पहले बल्लेबाजी करते हुए हार के बाद सबसे ज्यादा स्कोर

595/8d – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2017
586 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, सिडनी, 1894
556 – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, एडिलेड, 2003
556 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024*
553 – न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2022

PAK vs ENG: हार के बाद टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा शतक

3 – श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो, 1992
3 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, रावलपिंडी, 2022
3 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024*

PAK vs ENG: पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद सबसे ज्यादा हार

5 – पाकिस्तान*
3 – ऑस्ट्रेलिया
2 – इंग्लैंड
2 – न्यूजीलैंड
2 – बांग्लादेश

PAK vs ENG: टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर सबसे बड़ी हार

1959 में लाहौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 156 रन
2004 में रावलपिंडी में भारत के खिलाफ पारी और 131 रन
2008 में रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी और 99 रन
2004 में मुल्तान में भारत के खिलाफ पारी और 52 रन
2004 में मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 47 रन
2024* में इंग्लैंड की एशिया में पारी से टेस्ट जीत
2076 में दिल्ली में भारत के खिलाफ पारी और 25 रन
2024* में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ पारी और 47 रन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें