PAK vs NED PHOTOS: नीदरलैंड ने पाकिस्तान को दी कड़ी टक्कर, लेकिन 81 रन से हारा मैच

पाकिस्तान ने हैदराबाद में नीदरलैंड को 81 रनों से हराकर अपने वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शानदार शुरुआत की. लेकिन नीदरलैंड ने भी पाक टीम को नाकों चने चबवा दिए. नीदरलैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी टीम को 49 ओवर में ऑलआउट कर दिया. जवाब में नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने बड़े-बड़े शॉट भी लगाए.

By AmleshNandan Sinha | October 6, 2023 10:54 PM
undefined
Pak vs ned photos: नीदरलैंड ने पाकिस्तान को दी कड़ी टक्कर, लेकिन 81 रन से हारा मैच 10

मोहम्मद रिजवान (75 गेंद में 68 रन) और सऊद शकील (52 गेंद में 68 रन) की चौथे विकेट के लिए 117 गेंद में 120 रन की साझेदारी के बाद हारिस राउफ (43 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से पाकिस्तान ने वनडे विश्व कप के अपने शुरुआती मुकाबले में शुक्रवार को नीदरलैंड को 81 रन से शिकस्त दी.

Pak vs ned photos: नीदरलैंड ने पाकिस्तान को दी कड़ी टक्कर, लेकिन 81 रन से हारा मैच 11

नीदरलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बास डी लीडे ने गेंद (62 रन पर चार विकेट) और बल्ले (68 गेंद में 67 रन) दोनों से कमाल किया. लेकिन बल्लेबाजी में उन्हें विक्रमजीत सिंह (67 गेंद में 52 रन) के अलावा टीम के किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिला.

Pak vs ned photos: नीदरलैंड ने पाकिस्तान को दी कड़ी टक्कर, लेकिन 81 रन से हारा मैच 12

डी लीडे ने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से चार विकेट चटकाए पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 286 रन पर आउट हो गयी. लक्ष्य का पीछा करते हुए डी लीडे ने विक्रमजीत सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर नीदरलैंड की उम्मीदों को बनाए रखा था. लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद पारी बिखर गयी और पूरी टीम 41 ओवर में 205 रन पर आउट हो गयी.

Pak vs ned photos: नीदरलैंड ने पाकिस्तान को दी कड़ी टक्कर, लेकिन 81 रन से हारा मैच 13

इस साझेदारी के टूटने के बाद राउफ ने मैच के 27वें ओवर में अनिल तेजा (पांच) और स्कॉट एडवर्ड्स (शून्य) को आउट किया. शाहीन शाह अफरीदी ने साकिब जुल्फिकार को पगबाधा किया जबकि वामहस्त स्पिनर मोहम्मद नवाज ने डलीडे को बोल्ड कर नीदरलैंड की उम्मीदें खत्म कर दी.

Pak vs ned photos: नीदरलैंड ने पाकिस्तान को दी कड़ी टक्कर, लेकिन 81 रन से हारा मैच 14

आलोचनाओं से घिरे उप-कप्तान शादाब खान ने भी अच्छी गेंदबाजी की. विक्रमजीत ने पावरप्ले में शाहीन के खिलाफ प्रभावी बल्लेबाजी करते हुए तीन चौके लगाए. डी लीडे ने नवाज की स्पिन लेती गेंद को दर्शकों के पास भेजा. पाकिस्तान की टीम ने शुरुआती ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों और कप्तान बाबर आजम का विकेट गंवा दिया था.

Pak vs ned photos: नीदरलैंड ने पाकिस्तान को दी कड़ी टक्कर, लेकिन 81 रन से हारा मैच 15

डी लीडे ने बीच के ओवरों में विकेट चटकाए तो वहीं ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त (48 रन पर एक विकेट) और कोलिन ऐकरमैन (39 रन पर दो विकेट) ने हैदराबाद में स्पिनरों की मददगार पिच का फायदा उठाया. नीदरलैंड की टीम 12 साल के बाद विश्व कप में हिस्सा ले रही है. टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया.

Pak vs ned photos: नीदरलैंड ने पाकिस्तान को दी कड़ी टक्कर, लेकिन 81 रन से हारा मैच 16

दत्त ने लोगन वैन बीक के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की और पाकिस्तान ने 10वें ओवर तक फखर जमान (12), बाबर (पांच) और इमाम उल हक (15) के विकेट गंवा दिए. वैन बीक ने फखर जबकि ऐकरमैन ने बाबर को चलता किया. पॉल वैन मीकरान ने अपनी पहली गेंद पर इमाम को आउट किया.

Pak vs ned photos: नीदरलैंड ने पाकिस्तान को दी कड़ी टक्कर, लेकिन 81 रन से हारा मैच 17

रिजवान ने और सऊद ने मैच में पाकिस्तान की वापसी करायी लेकिन दत्त ने तेजी से बल्लेबाजी कर रहे सऊद को आउट कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया. सऊद ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया. डी लीडे ने इसके बाद रिजवान को बोल्ड किया. नवाज (39) और शादाब (39) ने सातवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी कर टीम को 250 रन के पार पहुंचाया.

Pak vs ned photos: नीदरलैंड ने पाकिस्तान को दी कड़ी टक्कर, लेकिन 81 रन से हारा मैच 18

पाकिस्तान की टीम 300 रन की ओर बढ़ रही थी लेकिन डी लीडे ने लगातार गेंदों पर शादाब और हसन अली (शून्य) को आउट कर रनगति पर रोक लगायी. पाक टीम अपने कोटे के पूरे 50 ओवर नहीं खेल पायी.

Exit mobile version