27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूट गया विराट कोहली का 10 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड, बाबर आजम ने रचा नया कीर्तिमान

Babar Azam: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय शृंखला का फाइनल मैच आज कराची में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म ने न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली. नेशनल बैंक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने वनडे क्रिकेट में 6,000 रन पूरे कर लिए।  30 वर्षीय बाबर को इस माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए महज 10 रन की जरूरत थी, जिसे उन्होंने आसानी से पूरा कर लिया. 

वह अब 6,000 एकदिवसीय रन बनाने वाले 11वें पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं। उनके वनडे करियर में अब तक 34 अर्धशतक और 19 शतक शामिल हैं. केवल 10 रन बनाते ही बाबर आजम ने सबसे तेज 6,000 वनडे रन पूरे कर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. हाशिम अमला ने 126 मैचों की 123 पारियों में 6000 रन पूरे किए थे. अब बाबर आजम ने भी 125वें एकदिवसीय मैच की 123वीं पारी में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं. बाबर आजम ने महज 123 पारियों में 6,000 रन पूरे कर लिए, जिससे उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. Babar Azam broke Virat Kohli Record of fastest 6000 runs in minimum innings.

सबसे तेज 6,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी:

बाबर आज़म (पाकिस्तान) – 123 पारियां
हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) – 123 पारियां
विराट कोहली (भारत) – 136 पारियां
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – 139 पारियां
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 139 पारियां

बाबर के नाम पहले से ही सबसे तेज 5,000 रन बनाने का रिकॉर्ड

इससे पहले, बाबर आज़म वनडे में सबसे तेज 5,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 97 पारियों में किया था. बाबर अब सईद अनवर के 20 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के करीब हैं। वर्तमान में बाबर के नाम 19 शतक हैं.

पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक वनडे शतक

सईद अनवर – 20 शतक
बाबर आज़म – 19 शतक
मोहम्मद यूसुफ़ – 15 शतक
फखर जमान – 11 शतक
मोहम्मद हफीज – 11 शतक

भारी न पड़े ओवर कांफिडेंस! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तीन वार्म-अप मैच खेलेगा पाकिस्तान और भारत एक भी नहीं

चैंपियंस ट्रॉफी में होगी पैसों की बारिश, ICC ने करोड़ों में बढ़ाई रकम, विजेता को मिलेंगे इतने रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें