चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की करारी हार, न्यूजीलैंड ने कराची मैदान पर 5 विकेट से जीता मैच

PAK vs NZ: पाकिस्तान के कराची में खेले गए ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट जीत लिया. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड ने जीत हासिल कर अपना मनोबल ऊंचा कर लिया है.

By Anant Narayan Shukla | February 15, 2025 8:17 AM
an image

PAK vs NZ: पाकिस्तान में खेले जा रहे ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तानी टीम को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपना मनोबल ऊंचा कर लिया है. तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्के ने चार विकेट लिए जबकि डेरिल मिशेल और टॉम लैथम ने अर्धशतक जड़े जिससे न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल अपने नाम किया. ओ’रूर्के के 4-43 के प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 49.3 ओवर में 242 रन पर ढेर कर दिया. जबकि कीवी टीम की ओर से डेरिल मिशेल ने 58 गेंदों में 57 रन की पारी खेली, इस प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने कराची के नेशनल स्टेडियम में 45.2 ओवर में 243-5 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

फाइनल मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन चौथे ओवर में फखर जमान (10 रन) ओ’रुरके की गेंद पर आउट हुए, जिसके बाद सऊद शकील (8 रन) भी जल्दी पवेलियन लौट गए. इसी मैच में बाबर आजम (29 रन, 4 चौके, 1 छक्का) ने इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 6,000 रन पूरे किए, उन्होंने इस पारी की बदौलत विराट कोहली का सबसे कम पारी में 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नाम करते हुए नंबर 1 पर काबिज द. अफ्रीका के हाशिम अमला की बराबरी कर ली. हालांकि, नाथन स्मिथ की गेंद पर गलत शॉट खेलकर वे आउट हो गए और पाकिस्तान का स्कोर 54/3 हो गया।

इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान (46 रन, 76 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) और सलमान आगा (45 रन, 65 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) ने 88 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला.हालांकि, 19 रन के अंतर में दोनों बल्लेबाज आउट हो गए, जिससे पाकिस्तान के बड़े स्कोर की उम्मीद खत्म हो गई. अंत में तैय्यब ताहिर (38 रन, 33 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) और फहीम अशरफ (22 रन, 21 गेंद, 2 चौके) ने अहम योगदान दिया. नसीम शाह (19 रन) ने भी कुछ उपयोगी रन जोड़कर पाकिस्तान को 242 के स्कोर तक पहुंचाया. नेशनल स्टेडियम, कराची की धीमी और अस्थिर उछाल वाली पिच बल्लेबाजी के लिए कठिन साबित हुई, जिससे पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी बनाने में मुश्किल हुई.

243 रन का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज नसीम शाह के पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज विल यंग का विकेट पांच रन पर गंवा दिया, लेकिन दूसरे विकेट के लिए बाद डेवोन कॉनवे (48) और केन विलियमसन (34) ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. विलियमसन ने स्पिनर सलमान आगा के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपना विकेट गंवा दिया जबकि नसीम ने अपने दूसरे स्पैल में वापसी करते हुए कॉनवे को आउट किया.

108/3 के स्कोर पर मेहमान टीम लड़खड़ा गई लेकिन मिशेल को लेथम (56) के रूप में अच्छा साथी मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 87 रन जोड़े. जब मिशेल स्पिनर अबरार अहमद की गेंद पर कैच आउट हुए तो मेहमान टीम को सिर्फ 48 रन की जरूरत थी जिसे लैथम और ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 20) ने घटाकर दस रन कर दिया. मिशेल ने अपनी पारी में छह चौके लगाए जबकि लैथम ने 64 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए. न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 44.5 ओवर में 243 रन बनाकर मैच और फाइनल दोनों जीत लिया. नसीम शाह पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने आठ ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए. 

Video: पाकिस्तान में किंग का जलवा, गूंज रहा ‘मैं हूं विराट कोहली’, ‘आरसीबी जिंदाबाद’ का नारा

मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने कहा कि आज रात जीतना अच्छा है. उन्होंने कहा, “अलग-अलग समय पर अलग-अलग खिलाड़ियों का आगे आना अच्छा है, लेकिन इसका तब तक कोई मतलब नहीं है जब तक हम चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच नहीं खेल लेते.” वहीं पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि वे अपना रास्ता भूल गए. रिजवान ने कहा, “हम 280 से अधिक रन का लक्ष्य देख रहे थे, लेकिन उनके गेंदबाजों ने हम पर दबाव बना दिया. हम 15 रन से पीछे रह गए क्योंकि मेरा विकेट महत्वपूर्ण था और हम अपनी राह से भटक गए.”

इसी मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होनी है. 19 फरवरी से 8 साल बाद आईसीसी का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट वापसी कर रहा है. इसके लिए पाकिस्तान को भी 28 साल बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिला है. ऐसे में पाकिस्तान अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहा है. स्टेडियम निर्माण में भी जल्दबाजी करते हुए उसे पूरा किया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ही खेला जाएगा. वहीं हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई में खेलेगा. 

टूट गया विराट कोहली का 10 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड, बाबर आजम ने रचा नया कीर्तिमान

WPL की धमाकेदार शुरुआत, स्मृति मंधाना की RCB ने गुजरात जाएंट्स को हराकर रचा इतिहास

Exit mobile version