न्यूजीलैंड-इंग्लैंड दौरा रद्द होने से बौखलाया पाकिस्तान, भारत पर लगाया महिला टीम को धमकी देने का आरोप
आतंकवादियों की फौज तैयार करने वाले पाकिस्तान ने भारत पर न्यूजीलैंड की महिला टीम को धमकी देने का आरोप लगाया है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने आरोप लगाया कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को धमकी भरा ईमेल भारत से भेजा गया था.
new zealand cancels pakistan tour न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दौरा रद्द करने से पाकिस्तान इस समय बौखलाया हुआ है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई बेइज्जती से पाकिस्तान ने अपना आपा खो दिया है. बौखलाहट में पाकिस्तान ने भारत पर गंभीर आरोप लगा दिया है.
आतंकवादियों की फौज तैयार करने वाले पाकिस्तान ने भारत पर न्यूजीलैंड की महिला टीम को धमकी देने का आरोप लगाया है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने आरोप लगाया कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को धमकी भरा ईमेल भारत से भेजा गया था.
जिससे न्यूजीलैंड ने उनके देश का दौरा रद्द कर दिया. न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा के खतरे का हवाला देते हुए पिछले शुक्रवार को पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था, जिसके बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी सोमवार को अगले महीने पाकिस्तान में निर्धारित द्विपक्षीय शृंखला रद्द कर दी थी.
पाकिस्तान दावा करता रहा है कि हाल में देश में हुए कुछ आतंकी हमलों के पीछे भारत का हाथ था. भारत ने इन दावों को आधारहीन कहकर खारिज कर दिया और इस्लामाबाद से अपनी सरजमीं पर पनपने वाले आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पहले ही कहा था, पाकिस्तान के लिये भारत के खिलाफ बेबुनियाद दुष्प्रचार करना कोई नयी बात नहीं है. अच्छा होगा कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं से हो रहे आंतकवाद और वहां सुरक्षित ठिकाने हासिल करने वाले आंतकवादियों के खिलाफ विश्वसनीय कार्रवाई करे.