18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाज का कमाल, नवें नंबर बल्लेबाजी करते हुए बना डाला रिकॉर्ड

PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही हुए पचास पर बनाए. उन्होंने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी बनाकर द. अफ्रीका क्रिकेट का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट कॉर्बिन बॉश के लिए शानदार रहा है . साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने कॉर्बिन बॉश इतिहास रच दिया है. पहले गेंदबाजी में उन्होंने अपना जलवा बिखेरा, उसके बाद बल्लेबाजी में कोहराम मचा दिया है. मैच के पहले दिन पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों पर ही सिमट गई. कॉर्बिन बॉश ने अपने टेस्ट डेब्यू पर 4 विकेट झटक कर पाक पारी तहस नहस कर दी. उसके बाद दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग पारी में 9वें नंबर पर उतरकर द. अफ्रीकी टेस्ट क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी पारी खेल दी है.  

फिफ्टी और 4 विकेट लेने वाले पहले साउथ अफ्रीकन गेंदबाज

कॉर्बिन बॉश ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. वह दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी में नाजुक स्थिति में बैटिंग करने आए, वह 191 रनों पर 7 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन बॉश ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए एडन मारक्रम, कगिसो रबाडा और डेन पीटरसन के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. कॉर्बिन बॉश ने 81 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में बॉश ने 93 गेंद पर 15 चौके लगाए. उन्होंने पदार्पण मैच में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का द. अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अपने डेब्यू मैच में ही फिफ्टी और 4 विकेट लेने वाले वे पहले साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी बन गए.

द. अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने ढह गई पाकिस्तानी टीम

कॉर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में 4 विकेट और फिफ्टी जड़ी है. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट खोकर 301 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान पर 90 रनों की बढ़त हासिल की. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, कामरान गुलाम के 51 और अमीर जमाल के 28 रन की बदौलत उसने सभी विकेट खोकर 211 रन बनाए. बॉश और डेन पीटरसन की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे पूरी पाकिस्तान टीम ढह गई. पीटरसन ने 5 विकेट हासिल किए. 

खराब शुरुआत को बॉश ने संभाला

साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की, लेकिन उसके ऊपरी क्रम के बल्लेबाज भी जल्दी आउट हो गए. अफ्रीकी टीम ने 66 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हालांकि, सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम ने संभलकर खेलते हुए टीम को एक ठोस आधार दिया. वे 8वें विकेट के रूप में 89 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन बॉश की पारी ने साउथ अफ्रीका को संकट से बचाया और उसका स्कोर 301 रन तक पहुंचा दिया. पाकिस्तान की ओर से खुर्रम शहजाद और नसीम शाह ने 3-3 विकेट लिए. 

भारत के लिए भी जरूरी यह मैच

दूसरे दिन का खेल अंत तक रोमांचक बना रहा. अपनी दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 88 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए हैं. कप्तान शान मसूद 28 रन बनाकर आउट हुए. द. अफ्रीका की ओर से मार्को जानसेन ने 2 विकेट झटके. अब तीसरे दिन का खेल बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है. यह मैच भारत के लिए भी महत्वपूर्ण रहेगा. अगर पाकिस्तान यह मैच जीत जाता है तो भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के आसार बढ़ जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें