PAK vs SA: मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

विश्व कप 2023 का 26वां मुकाबला पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. खेले जाने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं कि दोनों टीमों का एक दूसरे के विरुद्ध प्रदर्शन कैसा रहा है.

By Vaibhaw Vikram | October 27, 2023 7:15 AM

विश्व कप 2023 का 26वां मुकाबला पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम अपना पहला दो मुकाबला जीतने के बाद लगातार तीन मुकाबला हार गई है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने चार मैचों में जीत दर्ज करें एक साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है. पाकिस्तान की टीम अपनी तीसरी जीत की तलाश में है. खेले जाने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं कि दोनों टीमों का एक दूसरे के विरुद्ध प्रदर्शन कैसा रहा है.


PAK vs SA: हेड टू हेड रिकॉर्ड

वनडे मुकाबलों की बात करे तो दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा पाकिस्तान के विरुद्ध भारी रहा है. दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में कुल 82 मैच खेल चुकी हैं. जिसमें से दक्षिण अफ्रीका ने 51 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि पाकिस्तान ने 30 मैच अपने नाम किये हैं. 1 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ.

  • कुल खेले गए मैच: 82

  • पाकिस्तान द्वारा जीता गया : 30

  • दक्षिण अफ्रीका द्वारा जीता गया: 51

  • मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ: 1

पाकिस्तान की टीम को है इस मैदान के पिच की समझ

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक कुल 26 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 14 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि चेस करने वाली टीमों ने 11 बार जीत दर्ज की है. हालांकि, 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. वहीं, पाकिस्तान की टीम ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था, जिसमें उसे अफगानिस्तान के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पिच की समझ होने के चलते पाकिस्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में वापसी करने के इरादे से उतरेगी.

पाकिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • अब्दुल्ला शफीक

  • इमाम-उल-हक

  • बाबर आजम (कप्तान)

  • मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)

  • सऊद शकील

  • इफ्तिखार अहमद

  • आगा सलमान

  • शादाब खान

  • शाहीन अफरीदी

  • हसन अली

  • हारिस रऊफ

दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11

  • क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)

  • तेंम्बा बावुमा

  • रासी वान डेर डुसेन

  • एडेन मार्कराम (कप्तान)

  • हेनरिक क्लासेन

  • डेविड मिलर

  • मार्को यान्सन

  • गेराल्ड कोएत्जी

  • केशव महाराज

  • कैगिसो रबाडा

  • तबरेज शम्सी

Next Article

Exit mobile version