PAK vs SA: पाकिस्तानी टीम का ऐतिहासिक कारनामा, द. अफ्रीका के खिलाफ बना दिया विश्व रिकॉर्ड
PAK vs SA: पाकिस्तान ने द. अफ्रीका के खिलाफ तीसरा एकदिवसीय मैच 36 रनों से जीत लिया है. इस जीत के साथ उसने द. अफ्रीका में इतिहास रच दिया है.
PAK vs SA: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने द. अफ्रीका इतिहास रच दिया है. जोहान्सबर्ग के द वॉन्डरर्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में जीत दर्ज करते ही सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर ली. वर्षा से बाधित इस मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 36 रनों से मात दी. इसके साथ ही पाकिस्तान द. अफ्रीका में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है.
इस मैच में जीत दर्ज करते ही पाकिस्तान ने विश्व की पहली टीम बन गई, जिसने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में एक सीरीज में वाइट वॉश करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की है. पाकिस्तान ने इस ओडीआई सीरीज में द. अफ्रीका पर पूरी तरह पकड़ बनाए रखी. उसने पहले मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की थी तो दूसरे ओडीआई में 81 रनों से हराया था. पाकिस्तान के लिए बल्लेबाज सैम अयूब इस सीरीज के हीरो रहे. उन्होंने दो मैचों में लगातार शतक लगाया. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया.
पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
द. अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और इसे 47 ओवर का कर दिया गया. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके ओपनर अब्दुल्ला शफीक दूसरी गेंद पर ही आउट हो गए. वे लगातार तीसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं. लेकिन इसके बाद दूसरे ओपनर सैम अयूब ने बाबर आजम के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को एक ठोस शुरुआत दी. सैम अयूब ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा. उन्होंने 94 गेंद पर 101 रनों की पारी खेली, जबकि बाबर ने 52 रन बनाए. इनके अलावा कप्तान मो. रिजवान ने 53 रन और सलमान आगा ने 48 रन की पारी खेली. इसकी बदौलत पाकिस्तान ने 9 विकेट खोकर 308 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. द. अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा ने 3 तो मार्को जानसेन ने 2 विकेट लिए.
क्लासेन की पारी नहीं आई काम
द. अफ्रीका 309 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरा, लेकिन उसकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. सात ओवर के अंदर ही उसने 44 रन के भीतर 2 विकेट गंवा दिए. द. अफ्रीका की ओर से हेनरिच क्लासेन ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने शाहीन शाह की गेंदों पर लगातार चार चौके जड़कर 29 गेंद में ही पचासा ठोक दिया. क्लासेन अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. 43 गेंद पर 81 रन बनाए. द. अफ्रीका ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए. अंत में कोरिन बोश ने भी 40 रन बनाकर हार टालने की कोशिश की, लेकिन उनकी पारी भी काम नहीं आई और द. अफ्रीका 42 ओवर में 271 रन बना सका और वह डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 36 रनों से मैच हार गया. पाकिस्तान के लिए इस मैच में डेब्यू कर रहे सुफियान मुकीम ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेकर शानदार शुरुआत की. उन्होंने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक जीत, पहले ओडीआई में वेस्टइंडीज चारों खाने चित
Champions Trophy 2025: शेड्यूल का हो गया ऐलान! जानें कब होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला