PAK vs WI: पहला टी20 जीत पाक टीम ने बनाया रिकॉर्ड, मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की यॉर्कर ने मचाई सनसनी
PAK vs WI 1st T20I: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार से शुरू हुई टी20 सीरीज के पहले मैच में मेजबान पाक ने बड़ी जीत दर्ज की.
PAK vs WI 1st T20I: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. पाक टीम ने सोमवार को वेस्टइंडिज की टीम को हरा दिया. इसी जीत के साथ ही बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने टी20 क्रिकेट में अपनी साख साबित कर दी क्योंकि उन्होंने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 63 रन से हराकर इस साल सोमवार को सबसे छोटे प्रारूप में अपनी 18वीं जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 6 विकेट पर 200 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 137 रनों पर ढेर हो गई.
https://twitter.com/TheRealPCB/status/1470417579302961162
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज पाकिस्तान ने रिकॉर्डतोड़ जीत के साथ किया. पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 63 रनों से मात दी. पाकिस्तान की जीत में मोहम्मद रिजवान, हैदर अली ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद वसीम ने 4 और शादाब खान ने 3 विकेट चटकाए. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने गेंद से कमाल कर दिया और पूरी विंडीज टीम को 19 ओवर में सिर्फ 137 रन पर आउट कर दिया. इस जीत ने पाकिस्तान को एक कैलेंडर वर्ष में 17 जीत के अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे, उन्होंने 2018 में यह उपलब्धि हासिल की थी.
वहीं इस मैच एक पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. पाक टीम के गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनीयर ने अपने गेंदबाजी से सबको अपना मुरीद बना दिया. मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 विकेट तो लिए ही लेकिन उनकी यॉर्कर गेंदों ने सभी का दिल जीत लिया. वसीम की यॉर्कर इतनी शानदार थी कि वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन को हवा तक नहीं लगी. इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पाकिस्तान की जीत के हीरो हैदर अली चुने गए जिन्होंने 39 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली.