पिच के साथ गजब का तिकड़म कर रहे पाकिस्तानी: WTC में सबकी पुंगी बजाने की साजिश की खुद पाक कोच ने खोल दी पोल 

PAK vs WI: पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज पिछले कुछ समय से शानदार खेल दिखा रहे हैं. लेकिन उनका जलवा केवल पाकिस्तान में ही दिख रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण पीसीबी का स्पिन पिचों को तैयार करना बताया जा रहा है. इस वजह से पीसीबी को आलोचना का शिकार होना पड़ा. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच आकिब जावेद ने इस निर्णय का बचाव किया है.

By Anant Narayan Shukla | January 25, 2025 1:51 PM
an image

PAK vs WI: पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों का जलवा आजकल अपने चरम पर है. लेकिन यह शबाब केवल पाकिस्तान में ही दिख रहा है. स्पिन तिकड़ी नोमान अली, साजिद खान और अबरार अहमद ने मुल्तान में पहले टेस्ट में पाकिस्तान की 127 रन की जीत में सभी 20 विकेट लिए. आज शनिवार को शुरू हुए मैच में भी साजिद खान ने हैट्रिक के साथ 5 विकेट लिए, साजिद खान ने 2 विकेट लिए तो अबरार अहमद ने 1 विकेट लिए. वेस्टइंडीज ने 154 रन पर ही सारे विकेट गंवा दिए और यह पूरा वाकया सिर्फ पहले ही दिन हो गया. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऊपर आरोप लग रहा है कि उसने स्पिन फ्रेंडली पिचें बनाई हैं. लेकिन पाकिस्तान के मुख्य कोच आकिब जावेद ने पाकिस्तान में स्पिन-फ्रेंडली पिच तैयार करने के अपने नजरिए का बचाव किया है. 

आज शनिवार को मुल्तान में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता आकिब जावेद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं बहुत कुछ सुन रहा हूं, और लोग इस बात पर टिप्पणी कर रहे हैं कि हमारा टेस्ट क्रिकेट किस दिशा में जा रहा है. अगर हमने ये फैसले पहले लिए होते, तो हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में होते.” पाकिस्तान WTC स्टैंडिंग में अंतिम स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज से ठीक पहले 8वें स्थान पर है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक आकिब जावेद ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट का नियम घर पर जीतना है. अगर आप घर पर जीतते हैं और आप 2-3 टेस्ट बाहर जीतते हैं, तो आप फाइनल के लिए एक मजबूत उम्मीदवार बन जाते हैं.”

Aqib javed during press conference. Image: amir hamza/x

दक्षिण अफ्रीका में दोनों टेस्ट मैच हारा पाकिस्तान

आकिब जावेद ने दक्षिण अफ्रीका का उदाहरण भी दिया, जहां वे सीमिंग सतहों पर 0-2 से हार गए थे. उन्होंने कहा, “हमने दक्षिण अफ्रीका में खेला और वहां की परिस्थितियों के कारण हमने स्पिनर को मैदान में नहीं उतारा. इसी तरह, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की पिचें तेज गेंदबाजों के अनुकूल हैं हर देश मैच जीतने के लिए अपने फायदे के हिसाब से पिच तैयार करता है. मुझे स्पिन के अनुकूल विकेटों की समस्या समझ में नहीं आती.

भारी भरकम पंखे और हीटर लगाकर पिच सुखा रहे

पाकिस्तान घरेलू मैदान पर बांग्लादेश से 2-0 से हार गया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 से पिछड़ गया, इसके बाद जावेद ने पिच तैयार करने का जिम्मा संभाला, मुल्तान और रावलपिंडी में 22 गज की पिचों को फैक्ट्रियों में लगने वाले पंखे और आँगन हीटर की मदद से सुखाया. आकिब जावेद ने कहा, “अगर तेज गेंदबाज विकेट लेते हैं, तो लोग कहते हैं कि क्रिकेट आगे बढ़ रहा है, लेकिन अगर स्पिनर विकेट लेते हैं, तो वे कहते हैं कि क्रिकेट पीछे जा रहा है. मुझे यह समझ में नहीं आता.”

लोगों को पता चलना चाहिए वे पाकिस्तान जा रहे हैं

इंजीनियर्ड पिचों ने घरेलू स्पिनरों का साथ दिया और पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीत दर्ज की और इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और शानदार जीत दर्ज की. जावेद ने कहा, “हमें लगता है कि हम पाकिस्तान के हर केंद्र में ऐसी पिचें तैयार कर सकते हैं और यहां पाकिस्तान को हराना उतना ही मुश्किल होना चाहिए जितना ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका को हराना. लोगों को पता होना चाहिए कि अगर वे पाकिस्तान जा रहे हैं, तो उन्हें पाकिस्तान को हराने के लिए कुछ असाधारण करना होगा.”

पाकिस्तान क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में नया अध्याय, स्पिनर नोमान अली ने पहली बार रचा ऐसा कीर्तिमान, Video

सरदार मचाएगा धमाल! चेन्नई में इस शतक को पूरा कर अर्शदीप सिंह बनाएंगे नया रिकॉर्ड

Exit mobile version