14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में नया अध्याय, स्पिनर नोमान अली ने पहली बार रचा ऐसा कीर्तिमान, Video

PAK vs WI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन नोमान अली (Noman Ali) ने इतिहास रच दिया है. Noman Ali Hat trick.

PAK vs WI: नोमान अली (Noman Ali) ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तान के पहले स्पिनर के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. 38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन यह उपलब्धि हासिल की. ​​नोमान ने 12वें ओवर में जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच और केविन सिंक्लेयर को लगातार गेंदों पर आउट किया. ग्रीव्स को बाबर आजम ने 1 रन (3 गेंद) पर दूसरी स्लिप में कैच कराया, इमलाच को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट किया गया और सिंक्लेयर को भी आजम ने पहली गेंद पर कैच कराया.

नोमान टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों के खास समूह में शामिल हो गए हैं. पहले वसीम अकरम थे, जिन्होंने मार्च 1999 में श्रीलंका के खिलाफ दो बार यह उपलब्धि हासिल की थी, पहली बार लाहौर में और फिर ढाका में. अब्दुल रज्जाक ने जून 2000 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक बनाई और मोहम्मद समी ने लाहौर में 2002 एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक और हैट्रिक बनाई. नोमान से पहले टेस्ट हैट्रिक लेने वाले आखिरी पाकिस्तानी नसीम शाह थे, जिन्होंने फरवरी 2020 में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.

पाकिस्तान के लिए हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

 वसीम अकरम- 2 बार- 1999 vs श्रीलंका और बांग्लादेश

अब्दुल रज्जाक- 1 बार- 2000 vs श्रीलंका

मोहम्मद समी- 1 बार- 2002 vs श्रीलंका

नसीम शाह- 1 बार-  2020 vs बांग्लादेश

नोमान अली- 1 बार- 2025 vs वेस्टइंडीज

वहीं मुल्तान में खेले जा रहे इस मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान ने इस मैच में काशिफ अली को डेब्यू करने का मौका दिया तो वेस्टइंडीज की ओर से आमिर जंगू को पदार्पण का मौका मिला. वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उसका निर्णय सही साबित नहीं हुआ.त

वेस्टइंडीज को मैच के दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया. मिखाइल लुइस 4 रन बनाकर आउट हो गए. आमिर जंगू भी अगले ओवर में 9 रन के कुल स्कोर पर डक पर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान क्रेग ब्रेथवेट भी 32 रन के कुल स्कोर पर 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तो विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया. वेस्टइंडीज ने 54 रन पर ही 8 विकेट गंवा दिए. विकेटों का यह पतन थामा गुडाकेश मोटी ने. उन्होंने अंतिम समय में 50 रन की पारी खेलकर कैरिबियाई पारी को 100 के पार पहुंचाया.

वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाज 10 से भी कम रन बना सके. पहले मैच की तरह एक बार फिर अंतिम के तीन पुछल्ले बल्लेबाजों ने 100 रन की साझेदारी की. जबकि पाकिस्तान की ओर से नोमान अली फिर एकबार 5 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे. जबकि साजिद खान ने दो विकेट लिए तो काशिफ अली और अबरार अहमद को 1-1 विकेट मिला.

‘इन्हें देखकर क्रिकेट शुरू किया था’, जिस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के लिए जगह खाली की, उसने दिया दिल जीतने वाला रिएक्शन

इस खिलाड़ी की खुली किस्मत, चोटिल अभिषेक की जगह टीम में मिल सकता है मौका, जानें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें