पाकिस्तान-वेस्टइंडीज मैच में टूट गया 35 साल पुराना रिकॉर्ड, जब खेलते थे अकरम, इमरान खान और वकार जैसे दिग्गज

PAK vs WI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की शृंखला का पहला मैच मुल्तान में खेला गया. 17 जनवरी शुक्रवार को शुरू हुए इस मैच में ढेरों रिकॉर्ड बने. आइये आपको बताते हैं 35 साल पुराना कौन सा ऐसा रिकॉर्ड टूटा, जब वसीम अकरम, इमरान खान और वकार जैसे दिग्गज खेलते थे.

By Anant Narayan Shukla | January 21, 2025 1:36 AM
an image

PAK vs WI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की शृंखला का पहला मैच मुल्तान में खेला गया. 17 जनवरी शुक्रवार को शुरू हुए इस मैच में ढेरों रिकॉर्ड बने. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. तो वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने गेंदबाजी की शुरुआत स्पिनर गुडाकेश मोटी से करवा कर वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास में पहली बार नई शुरूआत की. इसके बाद मैच के दूसरे दिन इस मैच में कुल 19 विकेट गिर गए. मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज जोमेल वारिकन ने 7 विकेट लेकर किसी भी विदेशी स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया. इतना काफी नहीं था, इस मैच में आखिरी दिन एक और रिकॉर्ड बन गया. आइये आपको बताते हैं क्या है वह रिकॉर्ड. 

पहले टेस्ट मैच का विवरण

बारिश के कारण मैच का पहला दिन का खेल केवल 41.3 ओवर तक ही चला. दूसरे दिन पाकिस्तान ने पहली पारी में 230 रन बनाए. इसके बाद वेस्टइंडीज भी दूसरे दिन ही साजिद खान और नोमान अली की फिरकी में फंस गया और 137 रन पर ऑलआउट हो गया. पाकिस्तान की दूसरी पारी भी बहुत बढ़िया नहीं रही जब वह 157 रन पर आउट हो गया, लेकिन पहली पारी में 93 रनों की लीड ने वेस्टइंडीज के लिए 251 रनों का लक्ष्य तय कर दिया. लेकिन तीसरे दिन फिर एक बार पाकिस्तान के स्पिनरों का तूफान आया और वेस्टइंडीज केवल 123 रन ही बना सका. पाकिस्तान ने यह मैच 127 रन से जीत लिया. पाकिस्तान के स्पिनरों- साजिद खान (9 विकेट), नोमान अली (6 विकेट), अबरार अहमद (5 विकेट) ने सभी 20 विकेट लिए. यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है. लेकिन यह मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया जिसमें केवल 1064 गेंदें फेंकी गईं. 

पाकिस्तान में खेला गया सबसे कम गेंदों का टेस्ट मैच

1,064 गेंदों के साथ, यह अब पाकिस्तान की धरती पर सबसे छोटा टेस्ट मैच हैं. पिछली बार पाकिस्तान में 35 साल पहले 1080 गेंदों में कोई टेस्ट मैच खत्म हुआ था. पाकिस्तान की पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 68.5 ओवर गेंदबाजी की तो वेस्टइंडीज की पहली पारी में पाक गेंदबाजों ने केवल 25.2 ओवर फेंके. इसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने 46.4 ओवर गेंदबाजी की तो पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 36.3 ओवर में वेस्टइंडीज की पारी समाप्त की.

नीरज चोपड़ा की दुल्हन बनीं हिमानी मोर, जानें कौन है यह टेनिस प्लेयर जिसने चुराया स्टार खिलाड़ी का दिल

इससे पहले 1,080 गेंदों का पिछला रिकॉर्ड 23 नवंबर 1990 को इन्हीं दोनों टीमों के बीच फैसलाबाद टेस्ट मैच के नाम हैं. जहाँ पाकिस्तान (170 और 154) वेस्टइंडीज (195 और 130-3). उस मैच में वेस्टइंडीज सात विकेट से जीता था. इस मैच में वसीम अकरम, इमरान खान और वकार यूनुस जैसे दिग्गज खेल रहे थे. लेकिन इन धाकड़ खिलाड़ियों की मौजूदगी में पाकिस्तान हार गया. इस मैच में वकार यूनुस ने 5 विकेट तो वसीम अकरम ने 6 विकेट लिए थे. कुल 114 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रिची रिचर्डसन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया था. इसी मैच में सईद अनवर और मोइन खान ने अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था.

विश्व में सबसे कम गेंदों में खत्म हुए मैच

टेस्ट क्रिकेट की मेज़बानी करने वाले 12 देशों में से पाकिस्तान उन चार देशों में से एक है, जिनके पास एक भी मैच हजार गेंदों से कम समय में नहीं खेला गया. टेस्ट मैचों में सबसे कम गेंद पर खत्म हुआ मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के नाम पर है. जब पिछले जनवरी 2024 में केपटाउन में हुए मैच में 642 गेंद पर मैच खत्म हो गया था. इसके बाद 1931-32 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया मैच है, जिसमें 656 गेंदें फेंकी गई थीं.  

गेंदोंदेशविवरणस्कोर
642दक्षिण अफ्रीकाकेप टाउन, 2023-24दक्षिण अफ्रीका (55 और 153) भारत (176 और 80-3) से 7 विकेट से हार गया
656ऑस्ट्रेलियामेलबर्न, 1931-32दक्षिण अफ्रीका (36 और 45) ऑस्ट्रेलिया (153) से एक पारी और 72 रन से हार गया
672वेस्टइंडीजब्रिजटाउन, 1934-35वेस्टइंडीज (102 और 51-6d) इंग्लैंड (81-7d और 75-6) से 4 विकेट से हार गया
788इंगलैंडमैनचेस्टर, 1888इंग्लैंड (172) ने ऑस्ट्रेलिया (81 और 70) को एक पारी और 21 रन से हराया
842भारतअहमदाबाद, 2020-21इंग्लैंड (112 और 81) भारत (145 और 49-0) से 10 विकेट से हार गया

BCCI का सख्त नियम लागू, कोलकाता टी20 मैच से पहले ‘टीम बस’ रूल, किसी भी स्टार के लिए निजी वाहन नहीं

रवि शास्त्री के लिए छोड़ दी कुर्सी, ‘संस्कारी’ रोहित शर्मा की अदा ने जीता सबका दिल, Video 

Exit mobile version