15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs ZIM: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 57 रन से रौंदा, टी20 सीरीज में बनाई बढ़त

PAK vs ZIM: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को पहले टी20 मुकाबले में 57 रनों से हरा दिया है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए और जिम्बाब्वे को 108 के स्कोर पर ढेर कर दिया. 3 मैचों की सीरीज में पाक ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

PAK vs ZIM: तैय्यब ताहिर और इरफान खान की पांचवें विकेट के लिए 65 रनों की नाबाद साझेदारी ने पाकिस्तान को रविवार को 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे पर 57 रनों से जीत दिलाई. जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से पहले ही गंवा दी है. अब पाकिस्तान को टी20 सीरीज में भी जीत की उम्मीद होगी. पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 165-4 रन बनाए. 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम अपने घर में 15.3 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई.

PAK vs ZIM: तैय्यब और इरफान ने 34 गेंद में बनाए 65 रन

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में मेहमान टीम ने जब 100-4 का आंकड़ा छुआ, तब 34 गेंद शेष बचे हुए थे. तैय्यब ताहिर और इरफान खान ने मिलकर 65 रनों की तेज साझेदारी की और टीम को 165 के स्कोर तक पहुंचाया. मेजबान टीम ने खराब गेंदबाजी और फील्डिंग की. ताहिर ने एक छक्के और चार चौके की मदद से 39 रन बनाए और वह उस्मान खान के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्कोरर रहे. उस्मान ने भी 39 रनों की पारी खेली थी. इरफान खान ने 15 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाए.

IND vs AUS: कोहली से सीखो और अपना रास्ता ढूंढो, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पोंटिंग ऐसा क्यों कह रहे हैं

PAK vs ZIM: तैय्यब को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार

प्लेयर ऑफ द मैच तैय्यब ताहिर ने जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, “इरफान और मैं एक दूसरे से बात कर रहे थे और हमने तय किया कि तेजी से दौड़ेंगे. हर गेंद पर प्रहार करेंगे और अगर हम छक्का नहीं लगा सके तो भाग कर रन लेंगे.” जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 39 रन बनाने वाले सिकंदर रजा ने कहा, “अंतिम कुछ ओवरों में 40 रन लुटाने से गति बदल गई. 108 रन पर ऑल आउट होना वास्तव में बहुत खराब है.” पाकिस्तान में जन्मे इस ऑलराउंडर ने गेंदबाजों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी भ्रामक स्पिन से पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा (13) का विकेट हासिल किया.

PAK vs ZIM: 108 के स्कोर पर ढेर हुआ जिम्बाब्वे

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 95 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए. सबसे खराब बात यह हुई कि बाकी बचे 4 बल्लेबाज टीम को 108 के स्कोर तक ही ले जा पाए. एक समय तदिवनाशे मारुमानी और रजा ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़कर जिम्बाब्वे की उम्मीदें जगा दी थीं. लेकिन इसके तुरंत बाद मारुमानी को उस्मान खान ने 33 रन पर रन आउट कर दिया. रजा को सैम अयूब ने बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच करा दिया और पारी लड़खड़ा गई. अंतिम चार विकेट केवल 13 रन पर गिर गए. दोनों टीमें दूसरे टी20 में मंगलवार को भिड़ेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें