PAK vs ZIM: सूफियान मुकीम ने 5 विकेट चटकाकर दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड, 10 विकेट से जीता पाकिस्तान

PAK vs ZIM: पाकिस्तान के युवा स्पिनर सूफियान मुकीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ केवल 3 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले उमर गुल ने 5 विकेट लेने के लिए 6 रन खर्च किए थे.

By AmleshNandan Sinha | December 3, 2024 10:54 PM
an image

PAK vs ZIM: पाकिस्तान के स्पिनर सूफियान मुकीम ने मंगलवार को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में मैच जीतने वाले स्पेल के साथ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. सूफियान ने अपने शानदार गुगली और स्पिन से जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया. 2.4 ओवर के शानदार स्पेल में उन्होंने सिर्फ तीन रन देकर पांच विकेट चटकाए. 5/3 के अपने शानदार आंकड़ों के साथ, मुकीम ने टी20 आई में पाकिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े के साथ इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. बाएं हाथ के स्पिनर ने पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल के 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5/6 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

PAK vs ZIM: भुवनेश्वर कुमार की सूची में शामिल हुए मुकीम

सूफियान मुकीम पूर्ण सदस्य देशों के गेंदबाजों के एक विशिष्ट सूची का हिस्सा भी बन गए हैं, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पांच से कम रन देकर पांच विकेट लिए हैं. उनसे पहले, केवल तीन गेंदबाज, श्रीलंका के रंगना हेराथ, अफगानिस्तान के राशिद खान और भारत के भुवनेश्वर कुमार ने यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल की थी. हेराथ ने 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5/3 के आंकड़े के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी. राशिद ने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 5/3 के अपने स्पेल के इस सूची में नाम दर्ज कराया था और भुवनेश्वर ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 5/4 के आंकड़े के साथ इतिहास रचा था.

IPL 2025: ऋषभ पंत या निकोलस पूरन, कौन होगा LSG का कप्तान? टीम के मालिक ने तोड़ी चुप्पी

Guinea Incident: फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ में 56 लोगों की मौत, अस्पताल में लाशें ही लाशें

PAK vs ZIM: 57 रन पर सिमट गया जिम्बाब्वे

मुकीम की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में अपने सबसे कम स्कोर केवल 57 पर ऑलआउट हो गया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद जिम्बाब्वे को अपने फैसले पर पछतावा हुआ क्योंकि मुकीम ने उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया. जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की. अब्बास अफरीदी ने तादिवानाशे मारुमानी को जब आउट किया उस समय टीम का स्कोर 37/1 था. इसके बाद नाटकीय रूप से जिम्बाब्वे की पूरी बल्लेबाजी लाइनअप ध्वस्त हो गई. बाकी के 9 विकेट केवल 20 रन ही बना पाए.

PAK vs ZIM: सीरीज पर पाकिस्तान का कब्जा

जवाब में, सैम अयूब और ओमैर यूसुफ ने तेजी से लक्ष्य हासिल कर लिया. पावरप्ले के अंदर ही मैच खत्म हो गया. पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली और वह सीरीज में में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा. अब आखिरी टी20 मुकाबला एक औपचारिकता मात्र हैं. पाकिस्तान ने इससे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की है.

Exit mobile version