-
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने टी20 में तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
-
टी20 में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने बाबर आजम
-
बाबर आजम ने केवल 52 पारियों में 2035 हजार रन बनाये हैं.
पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में इतिहास रच डाला है. बाबर टी20 में अपना दो हजार रन पूरा कर लिया है. लेकिन इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला.
दरअसल बाबर ने टी20 में दो हजार रन 54 मैचों की केवल 52 पारियों में पूरा किया. जबकि इससे विराट कोहली ने 2 हजार रन 60 मैचों की 56 पारियों में बनाया था. टी20 में सबसे तेज दा हजार रन बनाने वालों में अब बाबर टॉप पर पहुंच गये हैं और कोहली दूसरे नंबर पर. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के फिंच तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. उन्होंने 62 पारियों में दो हजार रन बनाये हैं.
गौरतलब है कि जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में बाबर ने पहले मैच में 2 रन, दूसरे में 41 और तीसरे मुकाबले में 56 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच टी20 सीरीज इस समय बराबरी पर है. जिसमें एक मैच पाकिस्तान ने और दूसरा मैच जिंबाब्वे ने जीता है.
बाबर का क्रिकेट कैरियर
बाबर आजम ने अब तक 31 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 5 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2167 रन बनाये हैं. जबकि 80 वनडे में 13 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 3808 रन बनाये हैं. टी20 में 54 मैच खेलकर उन्होंने 1 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 2035 रन बनाये हैं.
Posted By – Arbind Kumar Mishra