Zimbabwe vs Pakistan : दो साल तक कमरे में रोते रहे हसन अली, अब मैदान पर मचाया ‘गदर’, अश्विन भी छूट गये पीछे

pak vs zim test series,Zimbabwe vs Pakistan, Pakistan clean sweep of Zimbabwe, Hasan Ali most wicket-taker, Ravichandran Ashwin record broken पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जिंबाब्वे का सुपड़ा साफ कर दिया है. दूसरे और आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को पारी और 147 रन से हराया. पाकिस्तान की जीत में गेंदबाजों की बड़ी भूमिका रही. हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और नौमान अली ने पांच-पांच विकेट लिये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2021 6:51 PM
an image
  • पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में जिंबाब्वे को पारी और 147 रन से हराया

  • पाकिस्तान की जीत में हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और नौमान अली की बड़ी भूमिका रही. सभी ने पांच-पांच विकेट लिये

  • पाकिस्तान की ओर से मैन ऑफ दी मैच आबिद अली ने नाबाद 215 रन की पारी खेली

पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जिंबाब्वे का सुपड़ा साफ कर दिया है. दूसरे और आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को पारी और 147 रन से हराया. पाकिस्तान की जीत में गेंदबाजों की बड़ी भूमिका रही. हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और नौमान अली ने पांच-पांच विकेट लिये.

पहली पारी में हसन अली ने पांच विकेट लिये, तो दूसरी पारी में शाहीन अफरीदी और नौमान अली ने पांच-पांच विकेट बांट लिये. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 510 रन बनाकर पारी घोषित की थी, उसके जवाब में जिंबाब्वे पहली पारी में 132 और दूसरी पारी में 231 रन पर ऑल आउट हो गया. पाकिस्तान की ओर से आबिद अली ने नाबाद 215 और अजहर अली ने 126 रन बनाये थे.

Also Read: Coronavirus Latest News : सनराइजर्स हैदराबाद ने कोरोना के खिलाफ जंग में दान किये 30 करोड़ रुपये

पाकिस्तान की जीत में सबसे अधिक चर्चा में हसन अली हैं. दरअसल हसन चोट के कारण दो साल तक क्रिकेट के मैदान से बाहर थे. उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया था कि वो एक कमरे में अकेले बैठकर रोते रहते थे. लेकिन चोट से ऊबर को उन्होंने मैदान पर दमदार वापसी की और जिंबाब्वे के खिलाफ गदर मचा दिया. हसन ने 13 ओवर में केवल 27 रन देकर पांच विकेट चटकाये, जिसमें 4 ओवर में मेडन था. दूसरी पारी में हालांकि हसन को एक भी विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने 10 ओवर में केवल 9 रन दिये.

हसन ने 2021 में चटकाये सबसे अधिक विकेट, अश्विन भी छूटे पीछे

चोट से उबर कर मैदान पर हसन अली ने दमदार वापसी की. उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज में 14 विकेट चटकाये. इसके साथ ही 2021 में हसन सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हसन सबसे अधिक 15 पारियों में 40 विकेट लिये हैं. जबकि दूसरे नंबर पर आर अश्विन ने 10 पारियों में 34 विकेट लिये हैं. हालांकि अश्विन केवल टेस्ट मैच खेलते हैं.

आबिद अली मैन ऑफ दी मैच

पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे आबिद अली को मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया. उन्होंने 407 गेंदों का सामना किया, जिसमें 29 चौकों की मदद से नाबाद 215 रन बनाये.

Exit mobile version