Loading election data...

Asia Cup 2023 की मेजबानी को लेकर श्रीलंका से नाराज हुआ पाकिस्तान, वनडे सीरीज खेलने से किया इनकार

एशिया कप 2023 की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड श्रीलंका बोर्ड से नाराज है. पाकिस्तान ने श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है. एशिया कप की मेजबानी पर अब तक फैसला नहीं हो सका है. इस महीने कभी भी इसका शेड्यूल जारी हो सकता है.

By Agency | June 3, 2023 2:42 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एशिया कप 2023 की मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखाने के कारण श्रीलंका क्रिकेट से नाराज है और उसने इस देश में एक दिवसीय द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है. पीसीबी के सूत्रों के अनुसार श्रीलंका ने एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करने की इच्छा जतायी है जिससे इन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के रिश्तों में खटास पैदा हो गयी है.

श्रीलंका और पाकिस्तान में खटास

सूत्रों ने कहा, ‘इन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच खटास पैदा होने का एक उदाहरण पीसीबी का श्रीलंका में अगले महीने एकदिवसीय श्रृंखला खेलने से इनकार करना है.’ पाकिस्तान को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र के तहत इस साल जुलाई में दो टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करना है. श्रीलंका ने इसके साथ ही वनडे श्रृंखला खेलने का प्रस्ताव भी पीसीबी के सामने रखा था.

Also Read: Asia Cup 2023: कंगाल पाकिस्तान में गृह युद्ध का माहौल, फिर भी एशिया कप न खेलने की दे रहा धमकी
सितंबर में होगा एशिया कप

लेकिन विश्वसनीय सूत्रों ने पुष्टि की कि पीसीबी ने शुरू में कहा था कि वह इस प्रस्ताव पर विचार करेगा लेकिन अब उसने इसे नामंजूर कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट संकेत है कि पीसीबी सितंबर में एशिया कप की की मेजबानी करने की श्रीलंका क्रिकेट की पेशकश से खुश नहीं है जबकि इस क्षेत्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करने की बारी पाकिस्तान की है.’ एशियन क्रिकेट काउंसिल जल्द ही एशिया कप की मेजबानी पर फैसला कर सकता है.

बीसीसीआई ने पाकिस्तान के दौरे से किया था इनकार

बता दें कि पिछले साल पाकिस्तान के एशिया कप की मेजबानी का सपना उस समय टूट गया, जब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ शब्दों में कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं. बाद में पाकिस्तान ने एक हाईब्रिड मॉडल पेश किया, जिसे बीसीसीआई ने खारिज कर दिया. एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका को देने की बात चल रही है.

Next Article

Exit mobile version