22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs AFG: टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तन को हराया, शादाब का आलराउंड प्रदर्शन

Pakistan vs Afghanistan 3rd T20I: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में पाक टीम ने 66 रनों से जीत अर्जित की. हालांकि इस जीत के बाद भी पाकिस्तान यह सीरीज 2-1 से हार गई.

Pakistan vs Afghanistan 3rd T20I: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा दिया. हालांकि इस जीत के बाद भी पाकिस्तान यह टी20 सीरीज बचा नहीं सकी और टीम को 2-1 से यह सीरीज गंवानी पड़ी है. सोमवार को हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाएं. पाकिस्तान के ओर से युवा सलामी बल्लेबाज सैम अय्यूब ने 49 रनों तो वहीं मिडिल ऑर्डर में इफ्तिकार अहमद ने 25 और शादाब खान ने 31 रन की पारी खेली.

116 रनों पर सिमटी अफगानिस्तान की पारी

वहीं 183 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम मैच में शुरुआत से ही पिछड़ते नजर आई. टीम का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका और पूरी टीम 18.4 ओवर में ही आलआउट हो गई. अफगानिस्तान की ओर से अजामतुल्लाह ओमरजई ने सर्वाधिक 21 रन बनाएं. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को भी छू नहीं सका और पूरी टीम 116 रनों पर ढ़ेर हो गई. मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले बल्ले से अंत में तेज 28 रन बनाने वाले शादाब ने गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया और 3 विकेट अपने नाम किया.

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

पाकिस्तान के हाथों तीसरे टी20 में मिले हार के बाद भी अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, इस हार के बाद भी अफगान टीम 2-1 से टी20 सीरीज जीतने में कामयाब रही. यह अफगानिस्तान के इतिहास में पहली बार है जब टीम ने कोई इंटरनेशनल सीरीज में पाकिस्तान टीम को हराया है. अफगानिस्तान ने यह कारनामा राशिद खान की कप्तानी में किया है. वहीं आपको बता दें कि इस सीरीज में पाकिस्तान के नियमित कप्तान बाबर आजम और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान नहीं खेल रहे थे.   

Also Read: IPL 2023: आईपीएल का काउंटडाउन शुरू, जानिए शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स की पूरी जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें