Asia Cup से पहले पाकिस्तान के सिर सजा नंबर-1 वनडे टीम का ताज, जानिए किस नंबर पर भारत

Pakistan vs Afghanistan: पाकिस्तान वनडे क्रिकेट की नंबर वन टीम बन गई है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में 59 रनों से जीत दर्ज करने के साथ सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया.

By Sanjeet Kumar | August 27, 2023 11:32 AM

ICC Rankings ODI Rankings: एशिया कप 2023 से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वनडे रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन हासिल कर ली है. पाकिस्तान ने शनिवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में तीसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान को हराकर यह मुकाम हासिल किया. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को 3-0 से हराया और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर वनडे टीम रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया.

वनडे की नंबर वन टीम बनी पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 118 रेटिंग और 2725 प्वाइंटस के साथ नंबर 1 पर पहुंच गई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग और 2714 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं इंडिया 113 रेटिंग और 4081 प्वाइंटस के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. इसके अलावा न्यूजीलैंड 104 रेटिंग और 2806 प्वाइंटस के साथ चौथे एवं इंग्लैंड 101 रेटिंग और 2426 प्वाइंटस के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई है.

वर्ल्ड कप तक टॉप पर बने रहने का मौका

पाकिस्तान ने इस साल अपने 11 वनडे मैचों में से 8 में जीत हासिल की है. पाकिस्तानी टीम घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से 1-2 से सीरीज हारी थी और फिर वापसी करते हुए कीवी टीम को को 4-1 से हराया था. यदि वे एशिया कप 2023 जीत लेते हैं तो टीम को वनडे विश्व कप तक टॉप पर बने रहने का मौका मिलेगा. टेस्ट और टी20 की बात करें तो पाकिस्तान क्रमशः चौथे और छठे स्थान पर है.

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को किया क्लीन स्वीप

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज श्रीलंका में खेली गई थी. पहले मैच में पाकिस्तान ने 142 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी. इसके बाद दूसरे मैच में एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतकों के चलते पाकिस्तान ने अफगानी टीम को 59 रनों से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट खो कर 50 ओवर में 268 रन बनाए. बाबर आजम ने 60 और मोहम्मद रिजवान ने 67 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 48.4 ओवर में 209 रन बनाकर ढेर हो गई. पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए.

एशिया कप से पहले पाकिस्तान के लिए बड़ी उपलब्धि

आपको बता दें कि इस बार का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है. वनडे में शीर्ष रैंकिंग इस महीने के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले पाकिस्तान के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली होगी. पाकिस्तान 30 अगस्त से अपने एशिया कप के अभियान की शुरुआत मुल्तान से करेगा.

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

Also Read: Neeraj Chopra: विश्व चैंपियनशिप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच भिडंत, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव

Next Article

Exit mobile version