LPL 2023, Babar Azam Jersey: लंका प्रीमियर लीग 2023 सीजन का आगाज हो गया है. सीजन का पहला मुकाबला जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया, जिसमें जाफना की टीम ने 21 रनों की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. इस मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कुछ ऐसा किया जिससे वह सुर्खियों में आ गए. दरअसल, इस मुकाबले में बाबर आजम की जर्सी ने काफी चर्चा बटोरी, जिसमें उनके हेलमेट और जर्सी में बेटिंग ब्रैंड के लोगो गायब थे.
बाबर आजम ने नहीं पहनी बेटिंग के लोगो वाली जर्सी
बाबर आजम लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम से खेल रहे हैं, जिसके साथ भारतीय बैटिंग ब्रांड कंपनी ‘खेलो यार’ और 1XBook का भी करार है. ऐसे में टीम के अन्य खिलाड़ियों के हेलमेट और जर्सी में इन कंपनियों के लोगो देखने को जहां मिले. वहीं बाबर आजम के हेलमेट और जर्सी से इन भारतीय कंपनियों के लोगो नहीं थे. बाबर इस मैच में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके और 8 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए.
Babar Azam refused to wear the logos of Indian betting companies Kheloyar and 1xBook on the front and back of his playing and training shirts. No betting company logos on his headshots too, other players can be seen wearing them. Respect ❤️ #LPL2023 pic.twitter.com/oKEeTNv3jU
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 30, 2023
बेटिंग का समर्थन नहीं करते बाबर आजम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बेटिंग कंपनियों का समर्थन करने से पहले ही मना कर दिया था. पाकिस्तान में भी बेटिंग करना गैरकानूनी है. वह इसे गैर इस्लामिक मानते हैं. बाबर इसका प्रमोशन नहीं करना चाहते. उन्होंने अपने इस फैसले को लेकर पहले कोलंबो स्ट्राइकर्स फ्रेंचाइजी को जानकारी दे दी थी.
फैंस ने बताया ‘दोगलापन’
हालांकि फैंस ने बाबर के इस फैसले को लेकर उनका दोगलापन बताया है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) दोनों ने बेटिंग कंपनी को अपना पार्टनर बनाया हुआ है. फैंस का कहना है कि बाबर लंका प्रीमियर लीग में बेटिंग को प्रमोट नहीं कर रहे लेकिन उनका देश और बोर्ड इसी से कमाई करके उन्हें वेतन देता है.
Still your psl team Karahi Lings have them as official sponsor 🖐🖐🖐
— Satyabrata Mallik (@Satyabr60341480) July 30, 2023
He refused to wear logos of Indian betting apps…. but he is okay to accept his salary which indirectly includes the sponsorship made by these betting companies to his franchise.
Hypocrite.
— Aniket Bose (@ABnormalConnect) July 31, 2023
बाबर आजम की टीम को मिली हार
वहीं लंका प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले की बात करें तो, मैच में जाफना किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे, जिसमें टाउहिड हर्डोय ने 54 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलंबो स्ट्राकर्स की टीम 19.4 ओवरों में 152 रन बनाकर सिमट गई.
‘स्पोर्ट्स ब्रा’ पहने नजर आए बाबर
दरअसल, सोशल मीडिया इन दिनों बाबर आजम का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह वेस्ट यानी बनियान पहने हुए दिख रहे हैं, जो कि स्पोर्ट्स ब्रा की तरह ही है. इसका पता तब चला जब एक नन्हें फैन ने उनसे उनकी जर्सी मांग ली. बाबर ने भी अपने फैन को खुश करने के लिए तुरंत अपनी जर्सी उतारकर दे दी. जिसे पाकर नन्हा फैन तो खुश हो गया, लेकिन उसके नीचे ‘स्पोर्ट्स ब्रा’ पहनने को लेकर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. इसे लेकर बाबर आजम को काफी ट्रोल किया जा रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाबर आजम ने जो वेस्ट पहनी थी, उसका चलन फुटबॉल में आम है, लेकिन क्रिकेट में ऐसा कम देखने को मिला है. इस वेस्ट के कई फायदे हैं. इसे कम्प्रेशन वेस्ट कहते हैं, जो स्पोर्ट्स ब्रा की तरह नजर आती है. कम्प्रेशन वेस्ट में एक खास तरह की डिवाइस है. ये बेहद हल्की होती है. सबसे खास बात ये है कि इसमें जीपीएस ट्रेकर फिट होता है. इस डिवाइस से पता चलता है कि आपने अपनी दौड़ने की गति को कितना बढ़ाया और घटाया. हार्ट रेट कितना रहा. ये सबकुछ इसमें रेकॉर्ड होता है. इतना ही नहीं इसमें जाय्रोस्कोप और मेग्नेटोमीटर भी होता है, जो मूमेंट को ट्रेक करता है.
ऐसा रहा बाबर का अब तक अंतर्राष्ट्रीय करियर
बाबर आजम ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के जरिए की थी. वे अब तक 100 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें 59.17 की औसत से 5089 रन बनाए हैं. इसमें 18 शतक के साथ बाबर ने 26 अर्धशतक भी जड़े हैं. इसके अलावा बाबर ने अपना टेस्ट डेब्यू अक्टूबर, 2016 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ किया था. अब तक वे अपने करियर में 49 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 88 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 47.75 की औसत से 3772 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक के अलावा 26 अर्धशतक भी निकले हैं.
वहीं टी20 इंटरनेशनल में बाबर ने अपना डेब्यू सितंबर, 2016 में किया था. अब तक वे 104 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें 41.48 की औसत और 128.40 के स्ट्राइक रेट से 3485 रन बनाए हैं.