Loading election data...

IND vs PAK: भारत के खिलाफ World Cup 2023 मुकाबले को लेकर बाबर आजम ने दिया बयान, कहा- ‘सिर्फ भारत ही नहीं…’

World Cup 2023: भारत और पाकिस्‍तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला 15 अक्‍टूबर को अहमदाबाद में खेला जाना है. इससे पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इस हाई वोल्‍टेज मुकाबले को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम सिर्फ भारत ही नहीं, पूरे वर्ल्ड कप जीतने पर ध्यान लगा रही है.

By Sanjeet Kumar | July 7, 2023 12:00 PM

Babar Azam On India vs Pakistan: भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वहीं 15 अक्‍टूबर भारत और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के बीच वर्ल्ड कप का हाई वोल्‍टेज मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाना है. क्रिकेट फैंस को इस महामुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस मुकाबले को लेकर अपनी राय दी है.

बाबर आजम ने क्या कहा?

श्रीलंका दौरे पर गए पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी टीम का ध्‍यान वर्ल्‍ड कप जितने पर है न कि सिर्फ भारत के खिलाफ मुकाबले पर. उन्होंने कहा, ‘हम विश्व कप में सिर्फ भारत के खिलाफ खेलने और जीतने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. अगर हमें आईसीसी खिताब जीतना है तो हमें प्रत्येक मैच में अच्छा करना होगा, हम इसी की कोशिश में जुटे हैं. हम भारत में जाकर वर्ल्‍ड कप खेलने वाले हैं, सिर्फ भारत के खिलाफ मैच नहीं.’

पीसीबी में बदलाव से कोई फर्क नहीं पड़ता : बाबर आजम

इसके साथ ही बाबर ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में बदलाव से उन्‍हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्‍योंकि खिलाड़‍ियों का काम क्रिकेट पर ध्‍यान लगाना है. बाबर ने कहा, ‘पीसीबी में जो कुछ हो रहा है, हम उस पर ध्यान नहीं लगाते हैं. हम सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान लगाते हैं. आगामी मैचों का पूरा कार्यक्रम हमारे सामने है और हम जानते हैं कि पेशवर खिलाड़ी के तौर पर हमें इन मैचों को जीतने के लिए क्या करने की जरुरत है.’

PCB ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मांगी भारत जाने की अनुमति

पाकिस्तान के आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत यात्रा करने की उम्मीद है, हालांकि उनकी भागीदारी सरकारी मंजूरी पर निर्भर है. ईएसपीएन क्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को चिट्ठी लिखकर वर्ल्ड कप के लिए टीम को भारत भेजने की अनुमति मांगी है. पीसीबी ने इस चिट्ठी को गृह और विदेश मंत्रालय के पास भी भेजा है. बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम को भारत की यात्रा पर सलाह मांगी है. बोर्ड ने इसके साथ ही पूछा है कि क्या पाकिस्तान के मैचों के पांच स्थलों (वेन्यू) को लेकर सरकार को कोई आपत्ति है.

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का पूरा शेड्यूल

6 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर 1, हैदराबाद

12 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर 2, हैदराबाद

15 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद

20 अक्टूबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु

23 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई

27 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई

31 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, कोलकाता

4 नवंबर, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु

12 नवंबर, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, कोलकाता

Also Read: MS Dhoni B’Day: सचिन या गांगुली नहीं इस जिगरी दोस्त ने धोनी को सिखाया ‘Helicopter Shot’ खेलना

Next Article

Exit mobile version