बांग्लादेश से पाकिस्तान की भिड़ंत आज, हारने पर बाहर हो जाएगी टीम
पाकिस्तान आज अपने चिर प्रतिद्वंदी टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी. दोनों टीमों के लिए ये करो और मरो का मुकाबला है. आज जो भी टीम हारती है वो विश्व कप 2023 से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी.
सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका पाकिस्तान मंगलवार को यहां जब विश्व कप में जूझ रही एक अन्य टीम बांग्लादेश से भिड़ेगा तो करो या मरो के इस मुकाबल में लगातार चार मैच में हार के क्रम को तोड़ने का प्रयास करेगा पाकिस्तान के चार अंक हैं और और वह अधिकतम छह अंक और जुटा सकता है, जिससे लीग चरण के बाद उसके अधिकतम 10 अंक हो सकते हैं. दो टीम पहले ही 10 या इससे अधिक अंक जुटा चुकी हैं, जबि इनके अलावा तीन और टीम पाकिस्तान से आगे हैं, जिससे उसक सेमीफाइनल में जगह बनाना किस चमत्कार से कम नहीं होगा. सभी टीम से अनुकूल नतीजे मिलने क उम्मीद काफी कम है. साथ ही धीम शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लय पकड़ ली है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम भी शानदार फार्म में है. भारत 12 अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर चुका है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के 10 अंक है. पाकिस्तान को न सिर्फ अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे, बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. जिससे उसका नेट रन रेट सुधरे, जो अभी माइनस 0.205 है. बांग्लादेश के खिलाफ हार 1992 के चैंपियन पाकिस्तान की सभी उम्मीदें खत्म कर देगी. ऐसे में उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ अपना सब कुछ झोंक देंगे
इंजमाम का चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज इंजमाम उल हक ने हितों के टकराव से जुड़ी चर्चा के बीच सोमवार को राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इंजमाम पर आरोप है कि राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों का प्रबंधन करने वाली कंपनी ‘याजू इंटरनेशनल’ के साथ वह भी जुड़े हुए है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंजमाम की भूमिका की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. ‘याजू इंटरनेशनल’ कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जैसे टीम के बड़े खिलाड़ियों का प्रबंधन करता है.