Pakistan Cricket : बाबर आजम को भारत से हार की माफी नहीं सजा मिलेगी, पीसीबी ने दिया ये संकेत

पाकिस्तान को विश्व कप में बने रहने के लिए शुक्रवार को चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका को हर हालत में हराना होगा. इसमें हारने पर सेमीफाइनल में प्रवेश की उसकी सारी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी.

By Agency | October 26, 2023 3:19 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि मौजूदा विश्व कप में अगर पाकिस्तानी टीम नाकाम रहती है तो बाबर आजम को कप्तानी गंवानी पड़ सकती है. बाबर आजम को सजा देने की बात भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद से ही शुरू हो गई थी. विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को लगातार आठवीं बार पराजित कर दिया है. इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बौखला गया है.

दक्षिण अफ्रीका से हारे तो सेमीफाइनल का रास्ता बंद

पाकिस्तान को विश्व कप में बने रहने के लिए शुक्रवार को चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका को हर हालत में हराना होगा. इसमें हारने पर सेमीफाइनल में प्रवेश की उसकी सारी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी. पीसीबी ने एक बयान में कहा , कप्तान बाबर आजम और टीम प्रबंधन की मीडिया में हो रही आलोचना को लेकर बोर्ड के रवैये का जहां तक सवाल है तो हम पूर्व क्रिकेटरों से सहमत हैं कि कामयाबी और नाकामी खेल का हिस्सा हैं . कप्तान बाबर आजम और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए टीम तैयार करने की पूरी आजादी दी गई थी.


बाबर की कप्तानी पर संकट

उन्होंने कहा , विश्व कप में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए आगे बोर्ड वही फैसले लेगा जो पाकिस्तान क्रिकेट के हित में है. इस समय पीसीबी प्रशंसकों, पूर्व खिलाड़ियों और संबंधित पक्षों से टीम के साथ खड़े रहने का आग्रह करता है. लगातार तीन पराजय झेल चुकी पाकिस्तान के पांच मैचों में चार अंक हैं. अफगानिस्तान से आठ विकेट से मिली हार के बाद बाबर को कप्तानी से हटाने की मांग काफी तेज हो गई है. एक सूत्र ने बताया , पाकिस्तान अगर बाकी सारे मैच जीतकर विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाता है तभी बाबर की कप्तानी बच सकेगी. लेकिन बाबर को सजा मिलना तय है संभव है कि उसे सिर्फ टेस्ट कप्तान बनाये रखा जाए.

वसीम अकरम ने फिटनेस पर उठाया सवाल

भारत बनाम पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान के प्रदर्शन से पीसीबी नाराज है. वहीं पुराने खिलाड़ी भी इस हार को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. उसपर जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से रौंद दिया, तो पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक बौखला गए. पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने तो यहां तक कहा कि दो साल से उनका कोई फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है. सभी खिलाड़ी डल हैं, कोई मेहनत नहीं कर रहा है. वसीम अकरम ने कहा कि ऐसा लगता है खिलाड़ी कढ़ाई भर कर खा रहे हैं और फिटनेस पर कोई ध्यान नहीं है.

Also Read: IND vs PAK: ‘बैट नहीं पावर है’, रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को दिखाया अपना बाइसेप, देखें मजेदार वीडियो

Next Article

Exit mobile version