पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हारिस राउफ का केंद्रीय अनुबंध किया रद्द, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से रहे थे गायब

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेने की बड़ी सजा मिली है. पीसीबी ने उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है. साथ ही विदेशी लीग में खेलने के लिए उन्हें 20 जून 2024 तक एनओसी भी नहीं दिया जाएगा.

By AmleshNandan Sinha | February 15, 2024 11:36 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हटने के कारण अपने स्टार तेज गेंदबाज हारिस राउफ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. बोर्ड ने गुरुवार को उनका केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिया. इतना ही नहीं बोर्ड ने हारिस को विदेशी लीग में खेलने के लिए 20 जून 2024 तक अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी नहीं करने की बात भी कही है. पीसीबी ने बताया कि बोर्ड ने हारिस को 30 जनवरी को हारिस को व्यक्तिगत सुनवाई का मौका दिया था, लेकिन बोर्ड उनके जवाब से संतुष्ट नहीं था.

नहीं मिलेगा एनओसी

पीसीबी ने कहा कि किसी मेडिकल रिपोर्ट या उचित कारण के अभाव में पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हिस्सा बनने से इनकार करना केंद्रीय अनुबंध का उल्लंघन है. इसी उल्लंघन के कारण पीसीबी समिति द्वारा की गई गहन सुनवाई प्रक्रिया के बाद हारिस राउफ का केंद्रीय अनुबंध रद्द किया गया है. साथ ही 30 जून 2024 तक उन्हें किसी भी विदेशी लीग में खेलने के लिए एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं दी जाएगी.

Also Read: भारत अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 2025 में पाकिस्तान आने से इनकार करता है तो मुआवजा मांगेगा पीसीबी

बी श्रेणी में थे हारिस राउफ

हारिस राउफ पीसीबी के केंद्रीय अनुबंध के श्रेणी बी आते हैं. इस श्रेणी में आने वाले खिलाड़ियों को मैच फीस, भत्ते और अन्य योग्य बोनस के अलावा लगभग 4.6 लाख का मासिक वेतन दिया जाता है. पाकिस्तानी टीम ने तीन टेस्ट मैचों के लिए दिसंबर और जनवरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. यह दौरा 18 दिसंबर, 2023 को शुरू हुआ था, जो 7 जनवरी, 2024 को खत्म हुआ था. पाकिस्तान तीनों टेस्ट हार गया था.

बिग बैश लीग में खेलते आए थे नजर

मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने पिछले दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हारिस ने शुरुआत में खुद को टेस्ट के लिए उपलब्ध रखा था, उसके बाद कार्य प्रबंधन और फिटनेस मुद्दों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था. जिस समय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में व्यस्त थी, उसी समय हारिस को बिग बैश लीग में खेलते देखा गया था.

Also Read: पाकिस्तान की 18 साल की क्रिकेटर आयशा नसीम ने किया संन्यास का ऐलान, पीसीबी ने की पुष्टि, जानें वजह

Next Article

Exit mobile version