IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच जल्द खेला जाएगा सीरीज? PCB चीफ रमीज राजा ने दिया बड़ा बयान

ICC T20 World Cup 2021: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2021 2:08 PM

ICC T20 World Cup 2021: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच द्विपक्षीय सीरीज शुरू होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. दुबई में एसीसी की बैठक के दौरान रमीज राज ने बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से मुलाकात भी की. फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 में रविवार 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होना है.

पीसीबी के मुताबिक, रमीज ने कहा है ति पाकिस्तान-भारत क्रिकेट को पुनर्जीवित करने के लिए बहुत काम करने की जरूरत है, लेकिन पहले दोनों बोर्डों के बीच कुछ सहज स्तर की जरूरत है और फिर हम देख सकते हैं कि हम कितनी दूर जा सकते हैं। इसलिए कुल मिलाकर हमारे बीच अच्छी चर्चा हुई. रमीज राजा ने यह भी कहा है कि वर्तमान में जो राजनीतिक हालात हैं उस हिसाब से भारत का पाकिस्तान आकर खेलना ना के बराबर है.

Also Read: जब यूनिवर्स बॉस से मिले ‘कैप्टन कूल’ धोनी, T20 World Cup में दिखा अनोखा नजारा

रमीज राजा के मुताबिक दोनों देशों के बीच मुकाबले के लिए जरूरी है कि राजनीति को अलग रखकर दोनों देशों के बोर्ड्स साथ मिलकर काम करें. पीसीबी की ऑफिशियल वेबसाइट से बातचीत में रमीज राजा ने बताया कि एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग से इतर उनकी बीसीसीआई के टॉप अफिशियल्स सौरव गांगुली और जय शाह से अच्छी बातचीत हुई थी. पीसीबी चेयरमैन ने ट्विटर पर जारी इस वीडियो में बताया कि,’पाकिस्तान को 2023 एशिया कप की मेजबानी मिली है. उसी साल 50 ओवर का वर्ल्ड कप है तो उससे पहले ये एक अच्छा मूव होगा। हम आशा करते हैं कि हम पाकिस्तान में इसका आयोजन सफलतापूर्वक करवाएंगे.

Also Read: T20 World Cup में भारत के लिए ये पांच खिलाड़ी होंगे गेमचेंजर, पाकिस्तान भी खाएगा खौफ

Next Article

Exit mobile version