पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस दिग्गज गेंदबाज की दे दी मौत की खबर, क्रिकेटर ने कहा- जिंदा हूं मैं
पाकिस्तान की मीडिया ने ये जानकारी दी कि पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद इरफान नहीं रहे, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने ट्वीट करके उनके जिंदा होने की पुष्टि की.
क्रिकेटर की मौत की खबरें वायरल होने के बाद पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने ट्विटर पर आकर ये सफाई दी कि कार एक्सीडेंट में मेरी मौत की वायरल खबरें पूरी तरह झूठ है, इस तरह की खबर फैलने से मैं और मेरा परिवार विचलित हो गया है. कई लोग मेरी मौत की खबर सुनने के बाद मेरे घर वालों को फोन करने लगे और लगातार मुझे और मेरे परिवार वालों को फोन आ रहे हैं. कृपया इस तरह की फेक न्यूज से बचें, मुझे कुछ नहीं हुआ है. कोई हादसा नहीं हुआ है. हम ठीक हैं.
Also Read: इस फर्स्ट क्लास दिग्गज क्रिकेटर का हुआ निधन, रणजी ट्रॉफी में है सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड
क्यों हुई ये खबरें वायरल
आपको बता कि कल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिस मोहम्मद इरफान की मौत की सूचना दी थी वो दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट का मुकबाधिर खिलाड़ी था. और फैंस के मन में ये गलत फहमी उत्पन्न हो गयी कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान नहीं रहें, बस इसी के बाद उनकी मौत की खबरें तेजी से वायरल होने लगी जिसके बाद मोहम्मद इरफान को आकर सफाई देनी पड़ी.
कौन है मोहम्मद इरफान
इरफान दुनिया के सबसे लंबे खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की तरफ से 4 टेस्ट और 60 एकदिवसीय मैच खेला है. टेस्ट में उनके नाम 10 विकेट दर्ज हैं तो वनडे में उनके नाम 83 विकेट हैं. इरफान ने अपना वनडे डेब्यू इग्लैंड के खिलाफ किया था. इस लंबे कद के तेज गेंदबाज को पाकिस्तान की टीम में उस वक्त चुना गया था जब मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ जैसे तेज गेंदबाज मैच फिक्सिंग के आरोप में क्रिकेट से बैन हो गए थे.
बता दें आए दिनों सोशल मीडिया में कोई न कोई फेक खबरें वायरल होती रहती है, और लोग भी बिना जाने समझे इस खबर को शेयर करते रहते हैं. पिछले साल ही मशहूर गायिका लता मंगेशकर की निधन खबरें वायरल हो गयी थी. जिसके बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने लगे. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबरें चली कि इस तरह की फेक खबरें सही नहीं है. ये पूरी तरह झूठ हैं और इसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है.
Posted By : Sameer Oraon