18,00,00,00,000 रुपये खर्च, आखिरकार तैयार हुआ गया पाकिस्तान का क्रिकेट स्टेडियम, जानें कब होगा उद्घाटन
Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने गुरुवार को घोषणा कर बताया कि पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताय कि इसके लिए 18 अरब रुपये खर्च किए गए हैं.
Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 6 फरवरी को घोषणा की कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में नवीनीकरण और आधुनिकीकरण का काम 117 दिनों के इंतजार के बाद पूरा हो गया है. इसके साथ ही अब यह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सहित अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी के लिए तैयार है. स्टेडियम में अब बेहतर सुविधाएं, नई फ्लडलाइट्स, हॉस्पिटैलिटी बॉक्स, अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता, इलेक्ट्रॉनिक स्कोरबोर्ड और आधुनिक एलईडी टावर भी लगाए गए हैं.
पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने सभी आलोचकों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि स्टेडियम को समय पर तैयार न होने पर कई लोगों ने पीसीबी की जमकर आलोचना की थी. कहा गया कि पीसीबी स्टेडियम का काम पूरा करने में पांच सप्ताह पीछे चल रहा है. लेकिन हमने समय पर इसे पूरा कर लिया है. पीसीबी को 12 फरवरी तक स्टेडियम को आईसीसी को सौंपना था और पीसीबी ने इसे पूरा कर लिया है. आईसीसी का चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा.
प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, अली जफर, आइमा बेग और आरिफ लोहार जैसे कलाकार के साथ पूरे धूमधाम और कलाकारों की प्रस्तुति के साथ शुक्रवार को स्टेडियम का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे. नकवी ने 1000 श्रमिकों का विशेष आभार व्यक्त किया कहा, ‘‘मैं उन लगभग 1000 श्रमिकों का विशेष रूप से आभारी हूं जिन्होंने इस सपने को संभव बनाया है.’’
नवीनीकरण के बाद इस स्टेडियम में पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज का आगाज होगा. पीसीबी 11 फरवरी को कराची में राष्ट्रीय स्टेडियम का उद्घाटन करेगा जिसमें राष्ट्रपति आसिफ जरदारी के शामिल होने की उम्मीद है. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका तीसरी टीम है. तीनों टीमों के बीच एक-एक मुकाबले खेले जाएंगे. जिसका फाइनल 14 फरवरी को होगा.
नकवी ने स्वीकार किया है कि लाहौर, कराची और रावलपिंडी में तीन स्टेडियमों के आधुनिकीकरण का खर्च शुरुआती बजट से अधिक हो गया है लेकिन उन्होंने नए अत्याधुनिक स्टेडियम भविष्य में पाकिस्तान क्रिकेट को नए पायदान पर ले जाएगी. नवीनीकरण कार्य के लिए 12 अरब 80 लाख रुपये आवंटित किए गए बजट 18 अरब रुपये तक जा पहुँचा. पीसीबी ने कहा कि इस कार्य के लिए सरकार के अलावा किसी अन्य प्रकार की वित्तीय सहायता नहीं ली गई.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खुला जीत का खाता, कप्तान रोहित शर्मा ने इन्हें बताया असली विनिंग हीरो
‘ये एक ऐसी चीज है, जिसे मैं फिर से जीना चाहूंगा’, राष्ट्रपति से मिलकर बोल सचिन तेंदुलकर
भाषा के इनपुट के साथ.