Ramiz Raja News: पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा उथल-पुथल, पीसीबी चीफ पद से हटाये गये रमीज राजा
रमीज राजा के पीसीबी प्रमुख पद से हटाये जाने के बाद नजम सेठी को नया प्रमुख बनाया जा सकता है. खबर है पाकिस्तान की नयी शाहबाज शरीफ सरकार ने रमीज राजा को पद से हटाया है और नजम को फिर से पीसीबी की जिम्मेदारी देने की तैयारी में है.
पाकिस्तान राजनीतिक उथल-पुथल के बीच क्रिकेट बोर्ड में भी बड़ा बदलाव हुआ है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) को पीसीबी चीफ के पद से हटा दिया गया है.
नजम सेठी बन सकते हैं पीसीबी के नये अध्यक्ष
रमीज राजा के पीसीबी प्रमुख पद से हटाये जाने के बाद नजम सेठी को नया प्रमुख बनाया जा सकता है. खबर है पाकिस्तान की नयी शाहबाज शरीफ सरकार ने रमीज राजा को पद से हटाया है और नजम को फिर से पीसीबी की जिम्मेदारी देने की तैयारी में है.
Also Read: ICC Meeting: जय शाह को आईसीसी में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बन सकते हैं नये अध्यक्ष, रमीज राजा को झटका
इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हटने के साथ ही रमीज राजा की उल्टी गिनती हो गयी थी शुरू
इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हटने के साथ ही रमीज राजा की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा था. पहले से ही उनके पद से हटाये जाने की चर्चा हो रही थी.
रमीज राजा थे पीसीबी के 35वें अध्यक्ष
रमीज राजा पीसीबी के 35वें अध्यक्ष थे. सितंबर 2021 में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. इससे पहले अहसान मनी अगस्त 2018 से 2021 तक पीसीबी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभायी थी.
Also Read: भारत के चलते पाकिस्तान क्रिकेट जिंदा, नहीं तो होते सड़क पर, छलका रमीज राजा का दर्द
2017 में नजम सेठी निर्विरोध बने थे पीसीबी अध्यक्ष
2017 में नजम सेठी को निर्विरोध पीसीबी अध्यक्ष बनाया गया था. हालांकि सेठी केवल एक साल तक ही पीसीबी अध्यक्ष पद पर रहे थे. नजम सेठी ने इमरान खान के प्रधानमंत्री बनते ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इमरान खान की सरकार में पीसीबी में काफी कुछ बदलाव किया गया था. अब ऐसी संभावना है कि शाहबाज शरीफ की सरकार में भी पीसीबी में बड़ा बदलाव हो सकता है.