19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की चपेट में आयी इस देश की पूरी क्रिकेट टीम, मचा हड़कंप

Pakistan cricket team, 10 players COVID-19 positive , Pakistan Cricket Board , crisis in England tour, PCB , पाकिस्‍तान में कोरोना संकट का असर अब पाक क्रिकेट टीम पर पड़ने लगा है. अब तक पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ी COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. बड़ी संख्‍या में खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के इंग्‍लैंड दौरे पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

कराची : पाकिस्‍तान में कोरोना संकट का असर अब पाक क्रिकेट टीम पर पड़ने लगा है. अब तक पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ी COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. बड़ी संख्‍या में खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के इंग्‍लैंड दौरे पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज सहित इंग्लैंड के दौरे के लिए चुने गए पाकिस्तान के सात और क्रिकेटर कोविड-19 के लिए संक्रमित पाए गए हैं जिससे कुल संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या 10 हो गई है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को यह खुलासा किया. मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों में काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनेन, फखर जमां, मोहम्मद रिजवान, इमरान खान, हफीज और रियाज शामिल हैं.

Also Read: दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जोकोविच और उनकी पत्नी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

सोमवार को शादाब खान, हैदर अली और हारिस राऊफ पॉजिटिव पाए गए थे. पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने मीडिया कांफ्रेंस में कहा, यह अच्छी स्थिति नहीं है और ये 10 फिट और युवा खिलाड़ी हैं… अगर ये इन खिलाड़ियों को हो सकता है तो किसी को भी हो सकता है.

वसीम ने कहा कि सहयोगी स्टाफ के सदस्य मालिशिया मलंग अली भी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है. वसीम ने बताया कि खिलाड़ी और अधिकारी अब लाहौर में एकत्रित होंगे और परीक्षण का एक और दौर 25 जून को होगा.

इसके अगले दिन संशोधित टीम घोषित की जाएगी. उन्होंने बताया कि अगले महीने होने वाली शृंखला के लिए टीम के 28 जून को रवाना होने का कार्यक्रम है.

Also Read: क्या होता अगर टीम इंडिया के खिलाड़ी लड़की होते, कुछ ऐसी होती धौनी और कोहली की अदाएं

वसीम ने कहा, यह चिंता की बात है, लेकिन हमें इस समय डरना नहीं चाहिए क्योंकि अभी हमारे पास समय है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड पहुंचने के बाद खिलाड़ी और अधिकारी आराम करेंगे.

पाकिस्‍तान में कोरोना से अब तक 185034 हुए संक्रमित

कोरोना वायरस ने पाकिस्‍तान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है. अब तक पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस से 185034 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 3695 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें