20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: भगवा रंग में रंगे बाबर आजम, पाकिस्तान टीम ने हैदराबादी बिरयानी और कबाब का उठाया लुत्फ

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है. पाक टीम बुधवार को लाहौर से रवाना हुई और रात को हैदराबाद पहुंची. भारत आने पर पाकिस्तान क्रिकेट टीक की एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में मौजूद फैन्स को देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ी भी खुश नजर आए.

Undefined
World cup 2023: भगवा रंग में रंगे बाबर आजम, पाकिस्तान टीम ने हैदराबादी बिरयानी और कबाब का उठाया लुत्फ 8

भगवा रंग में नजर आये बाबर आजम

एयरपोर्ट पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को इत्र लगाकर और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान पाक टीम के कप्तान बाबर आजम भगवा रंग में रंगे दिखे. बाबर आजम की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें भारतीय और पाकिस्तानी फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ फैन्स ने लिखा, बाबर आज स्मार्ट लग रहे हैं. भारत पहुंचने पर जोरदार स्वागत से पाक क्रिकेटर्स भी खुश दिखे और उन्हें अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसके लिए आभार जताया है.

Undefined
World cup 2023: भगवा रंग में रंगे बाबर आजम, पाकिस्तान टीम ने हैदराबादी बिरयानी और कबाब का उठाया लुत्फ 9

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने हैदराबादी बिरयानी और कबाब का उठाया लुत्फ

भारत पहुंचने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मेहमान-नवाजी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि विशेष सुरक्षा घेरे में पाकिस्तान टीम को रखा गया है. टीम को होटल पार्क हयात में रखा गया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी टीम को होटल में हैदराबादी बिरयानी और कबाब परोसा गया.

Undefined
World cup 2023: भगवा रंग में रंगे बाबर आजम, पाकिस्तान टीम ने हैदराबादी बिरयानी और कबाब का उठाया लुत्फ 10

7 साल बाद भारत दौर पर आई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम सात साल में पहली बार भारत के दौरे पर पहुंची जहां उसे पांच अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा लेना है. बाबर आजम की अगुआई वाली टीम दुबई से यहां पहुंची और टीम हैदराबाद में काफी समय बितायेगी. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को यात्रा करने से 48 घंटे पहले ही भारतीय वीजा मिला. भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के चलते दोनों टीमें एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे से खेलती हैं. मोहम्मद नवाज और सलमान अली आगा क्रिकेट के लिए भारत का दौरा कर चुके हैं. बाबर चोट के कारण 2016 में भारत में टी20 विश्व कप में खेले थे.

Undefined
World cup 2023: भगवा रंग में रंगे बाबर आजम, पाकिस्तान टीम ने हैदराबादी बिरयानी और कबाब का उठाया लुत्फ 11

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को पहला मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 में पहली भिड़ंत 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम की रवानगी से पहले बाबर ने भारत में खेलने को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया था, विशेषकर अहमदाबाद में खेलने के लिए जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी टीम का सामना एक लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने मेजबान देश से होगा.

Undefined
World cup 2023: भगवा रंग में रंगे बाबर आजम, पाकिस्तान टीम ने हैदराबादी बिरयानी और कबाब का उठाया लुत्फ 12

नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले से पाकिस्तान टीम करेगी वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत

पाकिस्तान विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरु करने से पहले 29 सितंबर को न्यूजीलैंड और तीन अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी.

Undefined
World cup 2023: भगवा रंग में रंगे बाबर आजम, पाकिस्तान टीम ने हैदराबादी बिरयानी और कबाब का उठाया लुत्फ 13

पीसीबी को उम्मीद भारत में पाक टीम सुरक्षित

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंध समिति के प्रमुख जका अशरफ ने टीम की रवानगी से पहले पत्रकारों से कहा, बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को आश्वस्त किया है कि सभी टीमों को सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी और उनकी अच्छी देखभाल की जायेगी इसलिये हमारी टीम के लिए भी मुझे कुछ अलग की उम्मीद नहीं है. मुझे नहीं लगता कि हमारी टीम को भारत में कोई परेशानी होगी.

Undefined
World cup 2023: भगवा रंग में रंगे बाबर आजम, पाकिस्तान टीम ने हैदराबादी बिरयानी और कबाब का उठाया लुत्फ 14

वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें