23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली के वेतन के बराबर है पूरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सैलरी? देखें आंकड़े

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों पर सलाना करीब 7 करोड़ रुपये खर्च करता है. अपने खिलाड़ियों को बोर्ड चार ग्रेड में रखकर उसी के अनुसार सैलरी भी देता है. दूसरी ओर बीसीसीआई की ओर से विराट कोहली को सलाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है.

बीसीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है. वह भारतीय खिलाड़ियों को सैलरी के रूप में मोटी रकम देता है. हालांकि दुनिया के कई ऐसे क्रिकेट बोर्ड हैं, जो अपने खिलाड़ियों को बहुत कम सैलरी देता है, जिससे बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच हमेशा विवाद बना रहता है. उन बोर्डों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी शामिल है. हालांकि वर्ल्ड कप 2023 में शामिल होने से पहले पीसीबी ने खिलाड़ियों की सैलरी में बढ़ोतरी का ऐलान भी कर दिया है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पूरी पाकिस्तान टीम के बराबर अकेले भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की सैलरी है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों पर सलाना करता है इतने रुपये खर्च

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों पर सलाना करीब 7 करोड़ रुपये खर्च करता है. अपने खिलाड़ियों को बोर्ड चार ग्रेड में रखकर उसी के अनुसार सैलरी भी देता है. दूसरी ओर बीसीसीआई की ओर से विराट कोहली को सलाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. कोहली कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के साथ A+ कैटेगरी में शामिल हैं.

ग्रेड ए- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी (13 लाख पाकिस्तानी रुपये)

ग्रेड बी: फखर जमान, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह और शादाब खान

ग्रेड सी: इमाद वसीम और अब्दुल्ला शफीक

ग्रेड डी: फहीम अशरफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, उसामा मीर और जमान खान.

Also Read: World Cup 2023: वर्ल्ड कप मैच को लेकर 15 गुना तक बढ़ गया होटलों का किराया, जानें कहां का रेंट सबसे ज्यादा

विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर

विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल है. उनकी कमाई बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी के अलावे, आईपीएल, विज्ञापन और सोशल मीडिया से भी होती है.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सैलरी

A+ कैटेगरी (7 करोड़ रुपये)- रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को A+ कैटेगरी.

A ग्रेड (5 करोड़ रुपये)- हार्दिक पांड्या, दिग्गज स्पिनर आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल

B ग्रेड (3 करोड़ रुपये)- चेतेश्वर पुजार, केएल राहलु, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल.

C ग्रेड (1 करोड़ रुपये)- उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत.

Also Read: World Cup 2023: कई दावेदार, मगर यहां के हम सिकंदर, वर्ल्ड कप से पहले जानें टीम इंडिया का दम

वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को हाई वोल्टेज मैच

14 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीम उस दिन आमने-सामने होंगी. बड़ी बात है कि 7 साल के बाद दोनों टीम भारत में भिड़ेंगीं. मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैदराबाद में जमकर खाने और मेजबानी का आनंद उठा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें