Pakistan Cricket: पाकिस्तान महिला टीम बाल-बाल बची, पीसीबी ने किया चैंपियनशिप समाप्ति का ऐलान

Pakistan Cricket: पाकिस्तान में राष्ट्रीय महिला राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप कराची में चल रही थी. इस टूर्नामेंट को होटल में आग लगने की वजह से बीच में ही समाप्त करना पड़ गया. होटल कमरे में मौजूद पांच खिलाड़ियों को खिड़की तोड़ कर बचाना पड़ा.

By Anant Narayan Shukla | November 19, 2024 9:00 AM
an image

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को कराची में राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप बीच में ही समाप्त कर दी क्योंकि जिस होटल में टीम ठहरीं थीं वहां आग लग गई. पीसीबी ने पांच टीम और उनके अधिकारियों के लिए होटल का एक पूरा तल बुक करा रखा था. होटल में आग लगने की घटना में पांच खिलाड़ी बाल-बाल बच गईं. खिलाड़ियों को कमरे की खिड़की तोड़ कर बचाना पड़ा. 

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि जब आग लगी तो पांच खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी क्रिकेटर और अधिकारी या तो मैच या फिर नेट सत्र के लिए नेशनल स्टेडियम में थे. सूत्र ने कहा, ‘‘जब आग लगी तब पांच खिलाड़ी अपने कमरों में थीं. इससे खिलाड़ियों और अधिकारियों की कुछ संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.’’ आपको बता दें कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी प्रस्तावित है और कराची में भी मैच कराने की गुंजाइश है. हालांकि आईसीसी ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि मैच किन मैदान पर कराए जाएंगे. संभावना है कि इस हफ्ते के आखिरी दिनों में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दे. 

होटल में आग लगने की घटना के बाद पीसीबी ने एक बयान में कहा कि उसने कराची में राष्ट्रीय महिला एकदिवसीय टूर्नामेंट 2024-25 को खत्म करने का फैसला किया है. सौभाग्य से कोई भी खिलाड़ी घायल नहीं हुई क्योंकि पीसीबी ने घटना के समय होटल में मौजूद पांच खिलाड़ियों को तुरंत बाहर निकाल लिया. खिलाड़ियों को सुरक्षित रूप से हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में पहुंचा दिया.

यह खबर न्यूज एजेंसी भाषा से ली गई है.

Exit mobile version