पाकिस्तान क्रिकेट को शनिवार को एक अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा जब अंपायरों ने 30 गज के घेरे को बदलने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे को थोड़ी देर के लिए रोक दिया. रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मैच में पहले ओवर के बाद थोड़ी देर रुकना पड़ा क्योंकि अंपायर ग्राउंड स्टाफ को 30 गज के घेरे का नाप ठीक करने का निर्देश देते दिखे. यह एक हास्यास्पद स्थिति थी जब अंपायर खुद इस घेरे को कम करने लगे.
पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज वेबसाइट पर एक अपडेट के अनुसार पहला ओवर फेंके जाने के बाद अंपायरों को लगा कि 30 गज का घेरा सही नहीं है. ऐसा आखिरी समय में पिच बदलने के कारण हुआ था. उसके बाद अंपायरों ने उस घेरे को बदलने का प्रयास किया. एक लोकप्रिय अंपायर अलीम डार ने फिर कदमों से दूरी को मापकर गलत घेरे को सुधारा. इस दुर्लभ और प्रफुल्लित करने वाली घटना ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी.
Also Read: PAK vs NZ: न्यूजीलैंड की बी टीम ने पाकिस्तान का किया बुरा हाल, बाबर आजम एंड कंपनी ने टेके घुटने
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा और पाकिस्तान क्रिकेट को एक शर्मनाम छण से गुजरना पड़ा. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बात के लिए पीसीबी को काफी ट्रोल किया. एक ओवर के बाद मैच को लगभग 6 मिनट के लिए रोका गया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ब्लैक कैप्स के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 336 रन बनाये.
They really changed the 30-yard circle during the match, that was hilarious! 😂 #PAKvNZ https://t.co/7bKhKHgLdt
— Farid Khan (@_FaridKhan) April 29, 2023
You won't see this very often – a hold up in play after the umpires noticed that the 30 yard circle markers had been placed incorrectly #PAKvNZ #Cricket pic.twitter.com/NwwYsUwVBe
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) April 29, 2023
न्यूजीलैंड की ओर से डिरेल मिशेल ने 119 गेंद पर 129 रनों की पारी खेली. विकेटकीपर कप्तान टॉम लाथम ने 85 गेंद पर 98 रन बनाये. युवा चाद बॉयस ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और अपने टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 337 रन बनाने होंगे. कप्तान बाबर आजम 65 रन बनाकर आउट हो गये हैं. जबकि, सलामी बल्लेबाज फकर जमान शतक जड़कर खेल रहे हैं.