23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान हुआ शर्मसार, अंपायर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच 30 यार्ड सर्कल को सुधारने के लिए रोका, देखें VIDEO

पाकिस्तान को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान अंपायरों को 30 यार्ड सर्कल गलत बनाने की वहज से कुछ देर मैच रोकना पड़ा. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसको लेकर पाकिस्तान काफी ट्रोल हो रहा है.

पाकिस्तान क्रिकेट को शनिवार को एक अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा जब अंपायरों ने 30 गज के घेरे को बदलने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे को थोड़ी देर के लिए रोक दिया. रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मैच में पहले ओवर के बाद थोड़ी देर रुकना पड़ा क्योंकि अंपायर ग्राउंड स्टाफ को 30 गज के घेरे का नाप ठीक करने का निर्देश देते दिखे. यह एक हास्यास्पद स्थिति थी जब अंपायर खुद इस घेरे को कम करने लगे.

अंपायर ने 30 यार्ड सर्कल को बदला

पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज वेबसाइट पर एक अपडेट के अनुसार पहला ओवर फेंके जाने के बाद अंपायरों को लगा कि 30 गज का घेरा सही नहीं है. ऐसा आखिरी समय में पिच बदलने के कारण हुआ था. उसके बाद अंपायरों ने उस घेरे को बदलने का प्रयास किया. एक लोकप्रिय अंपायर अलीम डार ने फिर कदमों से दूरी को मापकर गलत घेरे को सुधारा. इस दुर्लभ और प्रफुल्लित करने वाली घटना ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी.

Also Read: PAK vs NZ: न्यूजीलैंड की बी टीम ने पाकिस्तान का किया बुरा हाल, बाबर आजम एंड कंपनी ने टेके घुटने
वीडियो वायरल

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा और पाकिस्तान क्रिकेट को एक शर्मनाम छण से गुजरना पड़ा. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बात के लिए पीसीबी को काफी ट्रोल किया. एक ओवर के बाद मैच को लगभग 6 मिनट के लिए रोका गया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ब्लैक कैप्स के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 336 रन बनाये.


न्यूजीलैंड ने बनाये 336 रन

न्यूजीलैंड की ओर से डिरेल मिशेल ने 119 गेंद पर 129 रनों की पारी खेली. विकेटकीपर कप्तान टॉम लाथम ने 85 गेंद पर 98 रन बनाये. युवा चाद बॉयस ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और अपने टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 337 रन बनाने होंगे. कप्तान बाबर आजम 65 रन बनाकर आउट हो गये हैं. जबकि, सलामी बल्लेबाज फकर जमान शतक जड़कर खेल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें