चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल पर आया पाकिस्तान का पहला रिएक्शन, जानें…
Champions Trophy 2025: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. बोर्ड के अध्यक्ष मोहसीन नकवी ने शेड्यूल पर खुशी जाहिर की है.
Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा, जिसमें भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शेड्यूल जारी होने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. पाकिस्तान ने आखिरी बार 1996 के विश्व कप के दौरान किसी प्रमुख आईसीसी इवेंट की मेजबानी की थी. पाकिस्तान पिछली बार हुए चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता है और इस ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखने का प्रयास करेगा.
मोहसीन नकवी ने कही यह बात
मोहसीन नकवी ने कहा, “हमें खुशी है कि समानता और सम्मान के सिद्धांतों के आधार पर एक समझौता हुआ है, जो सहयोग और सहभागिता की भावना को दर्शाता है जो हमारे खेल को परिभाषित करता है.” उन्होंने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो उच्च स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को उजागर करता है.”
यह भी पढ़ें…
इंतजार खत्म, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
बुमराह के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल, ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर ने की विवादित टिप्पणी
रावलपिंडी, लाहौर और कराची में होंगे मुकाबले
नकवी ने कहा, “यह एक प्रमुख आयोजन की मेजबानी के रूप में हमारी क्षमताओं को प्रदर्शित करता है. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया का स्वागत करने के लिए उत्साहित है और हम सभी के लिए अपने प्रसिद्ध आतिथ्य को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं.” रावलपिंडी, लाहौर और कराची में ग्रुप-स्टेज के 3-3 मैच खेले जाएंगे. दुबई भारत के सभी मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ उनका पहला मैच और 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ बहुप्रतीक्षित मुकाबला शामिल है.
लाहौर में खेला जाएगा फानइल मुकाबला
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने भी आगामी टूर्नामेंट के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. एक्स पर पोस्ट में लिखा गया, “फरवरी में शुरू होने वाली ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बहुत उत्साहित हूं.” टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में होगा. फाइनल भी लाहौर में खेला जाएगा. लेकिन भारत के फाइनल में पहुंचने की स्थिति में यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व डे हैं.