वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का खेल खत्म? सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ करना होगा बड़ा उलटफेर

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराना होगा. अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है, तो उसे 400 से अधिक रन बनाना होगा और फिर इंग्लैंड को 100 रन के अंदर ऑल आउट करना होगा.

By ArbindKumar Mishra | November 9, 2023 10:59 PM

न्यूजीलैंड ने गुरुवार को विश्व कप मुकाबले में श्रीलंका को 160 गेंद रहते पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जीवंत रखीं. दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब चमत्कार ही पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है. पहले बात करते हैं, श्रीलंका और न्यूजीलैंड मैच की. उसके बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं पर नजर डालेंगे.

न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवर में ही जीत लिया मैच

वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ट्रेंट बोल्ट और मिशेल सैंटनर ने घातक गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 171 रन पर ढेर कर दिया. फिर छोटे लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने 23.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. जिसमें डेवोन कॉनवे ने 42 गेंद में 45 रन, डेरिल मिशेल ने 31 गेंद में 43 रन और रचिन रविंद्र ने 34 गेंद में 42 रन का योगदान दिया.

न्यूजीलैंड के लिए श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला था बेहद अहम

न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला काफी अहम था क्योंकि उसे भारत, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने की जरूरत थी. अब उसका नेट रन रेट नौ मैच में 10 अंक से प्लस 0.743 है.

कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के इस समय आठ-आठ अंक हैं. जिन्हें न्यूजीलैंड के करीब पहुंचने के लिए चमत्कार करना होगा. अंतिम लीग मैच में पाकिस्तान (प्लस 0.036) शनिवार को इंग्लैंड से भिड़ेगा जबकि अफगानिस्तान (माइनस 0.338) का सामना शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराना होगा. अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है, तो उसे 400 से अधिक रन बनाना होगा और फिर इंग्लैंड को 100 रन के अंदर ऑल आउट करना होगा. यानी पाकिस्तान को 287 या उससे अधिक रनों से इंग्लैंड को हराना होगा.

Also Read: ‘एमएस धोनी को यही पाकिस्तान टीम दे दीजिए’, जानें पूर्व भारतीय स्टार ने क्यों कही यह बात

रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान को 16 गेंदों में इंग्लैंड को हराना होगा

अगर पाकिस्तान की टीम रन का पीछा करती है, तो उसे 16 गेंदों में ही इंग्लैंड को हराना होगा. यह चमत्कार से कम नहीं है. पाकिस्तान अगर इंग्लैंड से जीत भी जाता है और बड़े अंतर से नहीं हराता है, सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी.

अफगानिस्तान की क्या है उम्मीदें

सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान के बाद अफगानिस्तान भी प्रमुख दावेदार है. हालांकि दोनों टीमों की तुलना में अफगानिस्तान का नेट रन रेट बेहद खराब है. तो आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को इतनी मेहनत करनी है, तो अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह कितनी मुश्किल होगी.

सेमीफाइनल के लिए तय हो गईं चार टीमें?

सेमीफाइनल के लिए चार टीमें करीब-करीब सामने आ चुकी हैं. पहले से भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और चौथी टीम के रूप में न्यूजीलैंड का आना तय हो चुका है. अगर ऐसा होता है तो सेमीफाइनल का शेड्यूल इस तरह हो सकता है.

पहला सेमीफाइनल

15 नवंबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई वानखेड़े

दूसरा सेमीफाइनल

16 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, ईडन गार्डन्स, कोलकाता

Next Article

Exit mobile version