Watch: पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद का ‘युवराज सिंह मोमेंट’, वहाब रियाज के एक ओवर में जड़े 6 छक्के
Iftikhar Ahmed Wahab Riaz: बाबर आजम की अगुवाई वाले पेशावर जाल्मी के खिलाफ इफ्तिखार अहमद ने 50 गेंदों में नाबाद 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इफ्तिखार ने 20वें ओवर में वहाब रियाज की गेंद पर लगातर 6 छक्के जड़े.
Iftikhar Ahmed hits 6 sixes Wahab Riaz: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने एक ओवर में 6 छक्के जड़ इतिहास रच दिया. इफ्तिखार ने PSL से पहले क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए प्रदर्शनी मैच में वहाब रियाज के ओवर में यह कारनामा किया. इसी के साथ इफ्तिखार अहमद ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बराबरी की. युवराज ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे.
वहाब रियाज ने की इफ्तिखार की तारीफ
बाबर आजम की अगुवाई वाले पेशावर जाल्मी के खिलाफ इफ्तिखार अहमद ने 50 गेंदों में नाबाद 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इफ्तिखार ने 20वें ओवर में वहाब रियाज की गेंद पर लगातर 6 छक्के जड़े. उनकी पावर हिटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वहाब रियाज ने इफ्तिखार से एक ओवर में 6 छक्के खाने के बाद उनकी जमकर तारीफ की. वहाब ने ट्वीट कर लिखा, ‘इफ्तिखार द्वारा शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन. अविश्वसनीय शॉट्स और उन्होंने जो कमांड दिखाया है वह अद्भुत था. मैं निराश हूं लेकिन तुम्हारे लिए खुश हूं ब्रदर. जारी रखो!’ वहीं सोशल मीडिया पर फैंस इफ्तिखार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 💪
Iftikhar goes big in the final over of the innings! 🔥
Watch Live ➡️ https://t.co/xOrGZzkfvl pic.twitter.com/CDSMFoayoZ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 5, 2023
Wonderful display of batting by @IftiAhmed221. Unbelievable shots and the command he has shown was amazing. I’m disappointed but happy for you brother. Keep going!
— Wahab Riaz (@WahabViki) February 5, 2023
युवराज सिंह टी20I में 6 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी
इससे पहले 2007 में, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने ICC ODI विश्व कप में नीदरलैंड के डैन वैन बंज की धुनाई की थी. इसी साल भारत के युवराज सिंह ने T20I में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी के रूप में उभरकर इतिहास की किताबों में अपना स्थान बनाया था. उन्होंने टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 36 रन बनाए थे.
Also Read: Asia Cup 2023: PCB चीफ नजम सेठी ने दी BCCI को धमकी, ‘अगर भारत पाकिस्तान नहीं आया तो छोड़ देंगे वनडे वर्ल्डकप’
पेशावर जल्मी को मिली हार
वहीं मैच की बात करें तो पेशावर जल्मी को शिकस्त झेलनी पड़ी. सरफारज अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाये. 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी 181 रन ही बना सकी और मैच 3 रन से हार गई. बाबर ने मैच में 23 रन बनाए.