KHANEWAL cricket stadium pakistan : पाकिस्तान में क्रिकेट का हाल क्या है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां के एक स्टेडियम में चौके और छक्के लगने की जगह कद्दू और मिर्च उगाये जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खानेवाल क्रिकेट स्टेडियम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्टेडियम में खेती लगी हुई नजर आ रही है.
Where are authorities????
Look how they are destroying 🏏 stadium, how they are playing with future of 🇵🇰, this is KHANEWAL’s Cricket Stadium’ Sad story….
کاش کسی کو پاکستان کے مستقبل کی فکر ہو تو یہ مرچیں کھلاڑیوں کے زخموں پر نہ لگیں pic.twitter.com/r3A8K2UfWt— Shoaib Jatt (@Shoaib_Jatt) August 16, 2021
एआरवाई न्यूज के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थिति खानेवाल क्रिकेट स्टेडियम को घरेलू मुकाबलों के लिए तैयार किया गया था. स्टेडियम को बेहद खूबसूरत तरीके से तैयार किया गया था, जिसमें सारी सुविधाएं मौजूद हैं. मैदान पर पिच और ड्रेसिंग रूम अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम स्तर के बनाये गये हैं. वायरल वीडियो में स्टेडियम को भी देखा जा सकता है. बाउंड्री और पवेलियन को भी साफ देखा जा सकता है. लेकिन अब स्टेडियम में क्रिकेटर चौके और छक्के नहीं जमाते, बल्कि अब वहां किसान कद्दू और मिर्च की खेती करते हैं.
Also Read: T20 World Cup 2021: कब, कहां और कितने बजे होंगे सभी मुकाबले, यहां देखें पूरा Schedule
पाकिस्तान में लंबे समय से बंद है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से ठप हो चुका है. पीसीबी ही हालत पूरी तरह से खराब हो चुकी है. हालांकि हाल के दिनों में पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की धीरे-धीरे वापसी हो रही है. न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम भी पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली हैं.