पाकिस्तान में क्रिकेट का हाल, खेत में बदला क्रिकेट स्टेडियम, हो रही कद्दू और मिर्च की खेती, देखें VIDEO

KHANEWAL cricket stadium pakistan : पाकिस्तान में क्रिकेट का हाल क्या है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां के एक स्टेडियम में चौके और छक्के लगने की जगह कद्दू और मिर्च उगाये जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खानेवाल क्रिकेट स्टेडियम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2021 11:44 PM
an image

KHANEWAL cricket stadium pakistan : पाकिस्तान में क्रिकेट का हाल क्या है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां के एक स्टेडियम में चौके और छक्के लगने की जगह कद्दू और मिर्च उगाये जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खानेवाल क्रिकेट स्टेडियम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्टेडियम में खेती लगी हुई नजर आ रही है.

एआरवाई न्यूज के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थिति खानेवाल क्रिकेट स्टेडियम को घरेलू मुकाबलों के लिए तैयार किया गया था. स्टेडियम को बेहद खूबसूरत तरीके से तैयार किया गया था, जिसमें सारी सुविधाएं मौजूद हैं. मैदान पर पिच और ड्रेसिंग रूम अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम स्तर के बनाये गये हैं. वायरल वीडियो में स्टेडियम को भी देखा जा सकता है. बाउंड्री और पवेलियन को भी साफ देखा जा सकता है. लेकिन अब स्टेडियम में क्रिकेटर चौके और छक्के नहीं जमाते, बल्कि अब वहां किसान कद्दू और मिर्च की खेती करते हैं.

Also Read: T20 World Cup 2021: कब, कहां और कितने बजे होंगे सभी मुकाबले, यहां देखें पूरा Schedule

पाकिस्तान में लंबे समय से बंद है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से ठप हो चुका है. पीसीबी ही हालत पूरी तरह से खराब हो चुकी है. हालांकि हाल के दिनों में पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की धीरे-धीरे वापसी हो रही है. न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम भी पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली हैं.

Also Read: England vs India: सिराज ने लॉर्ड्स में कपिल का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, इंग्लैंड खेमे में ऐसे मचायी खलबली

Exit mobile version