पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद हसनैन की गेंदबाजी एक्शन सवालों के घेरे में, अंपायर की रिपोर्ट के बाद जांच तय
पाकिस्तान के तेज गेंदबाद मोहम्मद हसनैन की गेदबाजी एक्शन संदेह के घेरे में है. बिग बैस लीग के एक मैच के दौरान अंपायरों ने उनके गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की है. अब उन्हें एक जांच से गुजरना होगा. एक्शन में त्रुटि पाए जाने के बाद उनपर प्रतिबंध भी लग सकता है.
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग में अंपायरों द्वारा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गयी है और उनका एक परीक्षण होना तय है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार 21 वर्षीय हसनैन ने सिडनी थंडर के साथ पांच मैचों में अब तक खेला है. लेकिन अब लाहौर में आईसीसी से मान्यता प्राप्त बायोमैकेनिक्स प्रयोगशाला में परीक्षण से गुजरना होगा.
कभी कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले हसनैन ने 2019 में पाकिस्तान में पदार्पण करने के बाद आठ वनडे और 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इंग्लिश पेसर साकिब महमूद के स्थान पर आने के बाद, उन्होंने बीबीएल में अपने पहले सीजन में एक मजबूत प्रभाव डाला.
Also Read: Glenn Maxwell: कोरोना के चपेट में आए ऑस्ट्रेलियाई स्टार मैक्सवेल, बिग बैश लीग पर भी मंडराया खतरा
मोहम्मद हसनैन ने पांच मैचों में 15.71 की औसत और 6 रन प्रति ओवर की इकॉनमी से सात विकेट लिए. हसनैन को 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया में अपने गेंदबाजी एक्शन पर परीक्षण से गुजरना था. लेकिन वह अपने कार्यकाल के अंत में पाकिस्तान लौटने वाले थे, इसलिए यह निर्णय लिया गया कि उन्हें यहां आईसीसी से मान्यता प्राप्त परीक्षण सुविधा में परीक्षण किया जायेगा.
यदि हसनैन को अवैध कार्रवाई करते पाया जाता है, तो उसे अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित किया जा सकता है. ऐसे में वह 10 दिनों से भी कम समय में शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए अयोग्य हो सकते हैं. हसनैन पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हैं.