Gangster: पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का दावा, बॉलीवुड फिल्म गैंगस्टर में लीड रोल के लिए मिला था ऑफर
शोएब अख्तर ने अपनी बायोपिक के बारे में खुलासा किया था. जिसका टाइटल रावलपिंडी एक्सप्रेस : रेसिंग अगेंस्ट द ऑड्स बताया था. हालांकि यह अबतक फिल्म का निर्माण शुरू हो गया है या नहीं, इसके बारे में कोई भी जनकारी नहीं है. पिछले महीने अख्तर ने कई आरोप लगाते हुए इससे अलग होने की घोषणा की थी.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने दावा किया है कि उन्हें बॉलीवुड फिल्म गैंगस्टर में लीड रोल के लिए ऑफर दिया गया था.
शोएब अख्तर का दावा गैंगस्टर के लिए उनसे किया गया था संपर्क
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड निर्देशक महेश भट्ट की क्राइम-ड्रामा फिल्म गैंगस्टर (2005) के लिए लीड रोल के लिए संपर्क किया गया था.
शोएब अख्तर ने अपनी बायोपिक का किया था खुलासा
पिछले साल शोएब अख्तर ने अपनी बायोपिक के बारे में खुलासा किया था. जिसका टाइटल रावलपिंडी एक्सप्रेस : रेसिंग अगेंस्ट द ऑड्स बताया था. हालांकि यह अबतक फिल्म का निर्माण शुरू हो गया है या नहीं, इसके बारे में कोई भी जनकारी नहीं है. पिछले महीने अख्तर ने कई आरोप लगाते हुए इससे अलग होने की घोषणा की थी.
भारत में भी शोएब अख्तर के हैं प्रशंसक
शोएब अख्तर के प्रशंसक केवल पाकिस्तान में ही नहीं हैं, बल्कि भारत में बड़ी संख्या में अख्तर को चाहने वाले हैं. उन्होंने क्रिकेट में बहुत कुछ हासिल किया है. शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे हैं. उनके नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड आज भी दर्ज है. सनसनीखेज तेज गेंदबाज ने 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
शोएब अख्तर का करियर
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 163 एकदिवसीय, 14 टी20 और 46 टेस्ट मैच खेले. जिसमें टेस्ट में 178, वनडे में 247 और 21 अंतरराष्ट्रीय टी20 विकेट लिये. वह 100 मील प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं.