17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या पाकिस्तान सेमीफाइनल में दुआओं के भरोसे पहुंचेगा? हार से बौखलाए वसीम अकरम ने लगाई खिलाड़ियों की क्लास

बाबर आजम की टीम ने पांच मैच खेलकर चार अंक हासिल किए हैं, यानी पाकिस्तान ने तीन मैच हारे हैं और दो मैच जीते हैं. पाकिस्तान को अफगानिस्तान के हाथों मिली आठ विकेट की हार से वसीम अकरम खासा नाराज हैं . उन्होंने कहा है कि आखिर अब हम किस तरह सेमीफाइनल खेलेंगे? दुआएं करेंगे, दूसरों की हार का इंतजार करेंगे.

Pakistan vs Afghanistan : विश्वकप के मैच में अफगानिस्तान की टीम से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस में यह चर्चा तेज हो गई है कि आखिर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अब किस तरह सेमीफाइनल में पहुंचेगी? अभी प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान चौथे नंबर है. बाबर आजम की टीम ने पांच मैच खेलकर चार अंक हासिल किए हैं, यानी पाकिस्तान ने तीन मैच हारे हैं और दो मैच जीते हैं. पाकिस्तान को अफगानिस्तान के हाथों मिली आठ विकेट की हार से वसीम अकरम खासा नाराज हैं और उन्होंने यह कहा है कि आखिर अब हम किस तरह सेमीफाइनल खेलेंगे, दुआएं करेंगे और दूसरों की हार का इंतजार करेंगे.

आठ-आठ कढ़ाई खा रहे खिलाड़ी

वसीम अकरम ने एक पाकिस्तानी चैनल के यू-ट्‌यूब चैनल पर कहा कि इतनी खराब प्रदर्शन से हम कैसे जीत सकते हैं. खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल इतना खराब है, जिसे देखकर अफसोस लगता है. सारे खिलाड़ी लेथार्जिक लग रहे थे, उनसे फील्डिंग नहीं हो रही थी. वसीम अकरम ने गुस्से में कहा-आज जिस तरह टीम अफगानिस्तान से हारी है, वह शर्मनाक है. 280-90 का स्कोर बड़ा स्कोर होता है. लेकिन हम क्या कर रहे हैं. फील्डिंग हो ही नहीं रही है, वजह साफ है फिटनेस है ही नहीं. वसीम अकरम ने कहा कि मैं रोज चीख रहा हूं कि इनका फिटनेस टेस्ट हो, लेकिन वह नहीं हो रहा है. लड़कों का फिटनेस पर ध्यान नहीं है, उनका मुंह इतना फुल गया है, लगता है आठ-आठ कढ़ाई खा रहे हैं. वसीम अकरम ने गुस्से में कहा कि स्थिति यह है कि पिच गीली, नाक गीली. आप एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं, अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन किसी को कोई चिंता ही नहीं है.

सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत कठिन

वसीम अकरम ने कहा कि हम पांच मैच खेल चुके हैं सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत कठिन है ,क्योंकि अब हमें चारों मैच जीतने होंगे. हम ये दुआएं करेंगे कि हम चारों मैच जीतेंगे और दूसरे हारेंगे. लेकिन यह समीकरण पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बहुत आसान नहीं है. अब पाकिस्तान की राह सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए बहुत कठिन हो गई है. एक बड़ा सवाल इस रास्ते के मंजिल तक पहुंचने पर लग गया है.

अफगानिस्तान की हार से पाक में मातम

विश्वकप में पाकिस्तान का अफगानिस्तान के साथ मैच बहुत अहम था और पाकिस्तान को यह उम्मीद भी थी कि वह इस मैच को आसानी से जीत लेगा. पाकिस्तान ने 23 अक्टूबर को खेले गए मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सात विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए. अफगानिस्तान ने 283 रन के टारगेट को 49 ओवर में पूरा कर लिया और उसके मात्र दो खिलाड़ी आउट हुए. पाकिस्तान की टीम इस मैच में पूरी तरह लय से बाहर दिखी. उनसे ना तो ठीक से बाॅलिंग हुई और ना ही वे अपनी फील्डिंग से अपने स्कोर को सेफ कर सके. पाकिस्तान की इस हार से फैंस सदमे में हैं और पुराने दिग्गज खिलाड़ी टीम के खिलाड़ियों पर बरस रहे हैं.

सेमीफाइनल में पहुंचने का ये है समीकरण

पाकिस्तान ने विश्वकप में अबतक खेले गए पांच मैच में चार अंक हासिल किए हैं. पाकिस्तान को अभी दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलना है. पाकिस्तान के लिए दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ मैच जीतना बहुत ही कठिन टास्क होगा, क्योंकि ये दोनों ही टीम शानदार क्रिकेट खेल रही हैं. 27 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और चार नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ मैच होना है. पाकिस्तान 31 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ और 11 नवंबर को इंग्लैंड के साथ मैच खेलेगा. ये दोनों मैच भी पाकिस्तान के लिए अब आसान नहीं रहे, क्योंकि लगातार हार से पाकिस्तानी टीम का मनोबल टूटा है.

Also Read: दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर प्रतिबंध हो, प्रदूषण रोकने के लिए केंद्र सरकार से गोपाल राय ने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें