शर्मनाक हार के साथ पाकिस्तान की वर्ल्ड कप से विदाई, आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड ने 93 रन से रौंदा
इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 337 रन का मजबूत स्कोर बनाया. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 43.3 ओवर में 244 रन बनाकर आउट हो गई.
इंग्लैंड ने आईसीसी वनडे विश्व कप के अपने आखिरी मैच में शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पाकिस्तान को 93 रन से हरा दिया. इसके साथ ही दोनों टीमों का वर्ल्ड कप 2023 में सफर यहीं पर समाप्त हो गया. इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 337 रन का मजबूत स्कोर बनाया. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 43.3 ओवर में 244 रन बनाकर आउट हो गई.
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए करना था असंभव का संभव
पाकिस्तान की टीम के लिए आज का मैच बेहद खास था. उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए असंभव काम को संभव करके दिखाना था. लेकिन वैसा कुछ नहीं हो पाया. बाबर आजम एंड कंपनी अपना आखिरी लीग मैच भी नहीं जीत पाई और निराशा के साथ वर्ल्ड कप से विदाई ले ली. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को इंग्लैंड के लक्ष्य 338 रन को केवल 6.4 ओवर में हासिल करना था, जो की असंभव टास्क था.
पाकिस्तान की ओर से आगा सलमान ने सबसे अधिक रन बनाया
पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन आगा सलमान ने बनाया. सलमान ने 45 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौकों और एक छक्के की मदद से कुल 51 रन बनाए. इसके अलावा बाबर आजम 38, रिजवान 36, सऊद शकील 29, शाहिन अफरीदी 25 और रउफ ने 35 रन की पारी खेली. पाकिस्तान को पहली ही गेंद पर पहला झटका लगा था. डेविड विली ने अपनी पहली ही गेंद पर अब्दुल्ला शफीक को पग बाधा आउट कर दिया था.
इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे अधिक विकेट चटकाए
इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. विली ने 10 ओवर में 56 रन देकर तीन पाकिस्तानी बैटर को पवेलियन का रास्त दिखाया. जबकि आदिल रशीद, गस एटकिंसन और मोईन अली ने दो-दो विकेट चटकाए. एक विकेट क्रिस वोक्स ने लिए.
जीत के साथ इंग्लैंड की विदाई
इंग्लैंड ने इस तरह से नौ मैच में छह अंक लेकर अपने अभियान का अंत किया। वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहा. विश्व कप में शीर्ष आठ में रहने वाली टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी. पाकिस्तान पांचवें स्थान पर रहा लेकिन उसने मेजबान होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्वत: ही क्वालीफाई कर लिया था.
बेन स्टोक्स ने जमाया तूफानी अर्धशतक
इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स (76 गेंदों पर 84 रन), जॉनी बेयरस्टो (61 गेंदों में 59 रन) और जो रूट (72 गेंदों में 60 रन) ने अर्धशतक लगाए. पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 64 रन देकर तीन जबकि शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम ने दो-दो विकेट लिए.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला
इस मैच के बाद यह भी तय हो गया कि भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा.