21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs NZ: बाबर आजम ने रचा इतिहास, रोहित शर्मा को पछाड़ बतौर कप्तान बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Babar Azam: बाबर आजम ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शतक जड़ इतिहास रच दिया है. वह बतौर कप्तान अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Babar Azam T20I record: कप्तान बाबर आजम के नाबाद शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच (PAK vs NZ) में 38 रन से आसान जीत दर्ज की. वहीं, इस मैच में बाबर आजम ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया. उन्होंने 58 गेंद में नाबाद 101 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और तीन छक्के लगाए. बतौर कप्तान तीसरी टी20 शतक लगाकर उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

T20I में 3 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. उनके अलावा किसी दूसरे कप्तान ने 3 शतक T20I में नहीं लगाए हैं. इससे पहले बाबर ने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ, फिर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने का कमाल कर दिखाया था. इसी के साथ बाबर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में 2 शतक लगाए हैं.


बाबर का शानदार टी20 इंटरनेशनल करियर

बाबर ने अपने टी20 करियर में बतौर कप्तान 68 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी 63 पारियों में 38.84 के औसत 2175 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने तीन शतक और 20 अर्धशतक भी जड़े हैं. कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी आरोन फिंच से ही केवल पीछे हैं. फिंच ने नाम 2236 टी20 रन हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ शेष तीन टी20 मुकाबलों में बाबर के पास फिंच को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका होगा.

पाकिस्तान ने बनाई सीरीज में 2-0 की बढ़त

वहीं, मैच की बात करें तो बाबर की पारी के दम पर पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने एक बार फिर कहर बरपाया और कीवी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 4 विकेट चटकाए. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. वहीं, मैच के बाद बाबर आजम को उनकी शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच; चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें