PSL 2022: छोटे-छोटे बच्चों ने पाकिस्तान क्रिकेट के खिलाफ खोला मोर्चा, स्टेडियम के बाहर धरने पर बैठे
पाकिस्तान सुपर लीग के मैच देखने के लिए बच्चों ने भी टिकट खरीदा था. लेकिन जब बच्चे अपने परिवार वालों के साथ मैच देखने स्टेडियम पहुंचे तो उन्हें एंट्री करने नहीं दिया गया.
कराची नेशनल स्टेडियम में इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2022) का 7वां सीजन खेला जा रहा है. जिसका नशा दर्शकों पर भी चढ़ा हुआ है. पीएसएल का क्रेज केवल बड़ों में नहीं है, बल्कि छोटे-छोटे बच्चों में देखा जा रहा है.
कराची किंग्स और क्वैटा ग्लेडिएटर्स मुकाबले में बच्चों ने काटा बवाल
पाकिस्तान सुपर लीग में जब कराची किंग्स और क्वैटा ग्लेडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, उस समय एक ऐसा वाक्या हुआ, जिसे देखकर सभी दंग रह गये. दरअसल स्टेडियम के बाहर कुछ छोटे बच्चे धरने पर बैठे नजर आये. बच्चे पीएसएल आयोजकों के खिलाफ नारेबाजी भी करते नजर आये.
Cute kids protesting at National Stadium gates 😊😊😊#PSL7 #PZvQG pic.twitter.com/0S7jKzDnfV
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) January 28, 2022
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग के मैच देखने के लिए बच्चों ने भी टिकट खरीदा था. लेकिन जब बच्चे अपने परिवार वालों के साथ मैच देखने स्टेडियम पहुंचे तो उन्हें एंट्री करने नहीं दिया गया. जिसके बाद स्टेडियम के बाहर बच्चे और उनके परिजन हंगामा करने लगे. दरअसल कोरोना गाइडलाइन के अनुसार स्टेडियम में उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति है, जिसने वैक्सीन के दोनों डोज ले लिये हैं. स्टेडियम में 12 साल से कम उम्र के बच्चों की इसलिए एंट्री नहीं दी जा रही है क्योंकि उनके लिए अबतक वैक्सीन तैयार नहीं हुए हैं.
पीएसएल को माननी पड़ी बच्चों की मांग
स्टेडियम में जब बच्चों को एंट्री नहीं मिली, तो उन्हें हंगामा शुरू कर दिया और पीएसएल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. बच्चों ने आरोप लगाया कि जब उन्हें स्टेडियम में एंट्री नहीं करने दिया गया, तो उनके पैसे वापस कर दिये जाएं. इधर खबर है कि पीएसएल आयोजकों ने फैसला लिया है कि बच्चों को टिकट के पैसे वापस कर दिये जाएंगे. लेकिन इसके लिए भी आयोजकों ने शर्तें रख दी है. जिसके अनुसार उन्हीं को पैसे वापस किये जाएंगे, जिसने 30 जनवरी से पहले के मैचों के लिए टिकट खरीदे थे.